ZIM VS IRE 2nd ODI Dream11 Prediction Hindi,16 Feb 2025- जिंबॉब्वे और आयरलैंड का सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होने वाली है। वहीं पर जिंबॉब्वे की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला 50 रन से बहुत ही शानदार तरीके से जीत अर्जित कर चुके हैं। आप सभी को सूचना देना चाहूंगा। दूसरा वनडे मुकाबला, जिंबॉब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे पर आयोजित होने वाली है।
वहीं पर जिंबॉब्वे और आयरलैंड का जो दूसरा वनडे का मुकाबला आयोजित होने वाली है समय अनुसार 1:00 बजे भारतीय कैलेंडर के मुताबिक 16 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली है हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे पर जहां पर रनों की बौछार काम और स्पिन गेंदबाजों का जलवा सबसे ज्यादा देखने को मिलती है तो चलिए पूरी रिपोर्ट आज आप लोगों में बता दे रहा हूं.
Read Also-
हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे पिच रिपोर्ट हिंदी में देखें।
हरारे की मैदान अमूमन बल्लेबाजों के लिए परीक्षा होती है। खास तौर पर इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के बल्लेबाजों के लिए काफी कठिनाई हो सकती है, क्योंकि यहां पर हमने पहला मुकाबला देखे हैं। जिंबॉब्वे की टीम शानदार प्रदर्शन किया, वहीं पर आयरलैंड की टीम लड़खारती हुई नजर आई। यहां की मैदान का वनडे मुकाबले में औसत स्कोर 2015 रन का है, जो की एक अच्छा स्कोर मानी जाती है।
इसके बावजूद जिंबॉब्वे के मैदान पर 71 विकेट. पांच मुकाबले में ली जा चुकी है और ज्यादातर 46 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हैं और 25 विकेट तेज गेंदबाजों द्वारा ली गई है तो यह चिंताजनक बात है स्पिन गेंदबाज के आगे में बल्लेबाजी करना.
जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड आमने-सामने वनडे मुकाबले का रिकॉर्ड
जिंबॉब्वे और आयरलैंड 5 साल में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और जिसमें से सबसे ज्यादा जो ताकतवर नजर आई है वह आयरलैंड की टीम नजर आई है अब तक 10 मुकाबले में चार मुकाबला आयरलैंड की टीम और तीन मुकाबले जिंबॉब्वे की टीम जीत हासिल किए हैं.
हालांकि जिंबॉब्वे की घर में जिंबॉब्वे को हराना काफी मुश्किल वह सबब हो सकती है आयरलैंड टीम को हालांकि मैच कोई भी जीत सकती है लेकिन टक्कर दोनों के बीच लाजवाब का हम सभी को देखने को मिलेगी.
ZIM VS IRE 2nd ODI Dream11 Prediction Hindi,16 Feb 2025- दूसरे वनडे मुकाबले का बेस्ट टीम सुझाव
विकेटकीपर: लोरकन टकर बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, पॉल स्टर्लिंग, ब्रायन बेनेट ऑलराउंडर: कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, वेस्ली मधेवेरे गेंदबाज: ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, मार्क अडायर


जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड, दूसरे वनडे मुकाबले का टीम
जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन करन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, न्यूमैन न्यामहूरी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी , ट्रेवर ग्वांडू, न्याशा मायावो, जॉनाथन कैंपबेल, टिनोटेंडा मापोसा
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मॉर्गन टॉपिंग, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीस, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग