ZIM Vs AFG 2ND T20I Pitch Report Hindi :- जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान का दूसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला हरारे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम पर होने वाली है बताना चाहूंगा यह मुकाबला आज 5:00 पूर्वाह्न से खेलना शुरू होगी। जानकारी देना चाहूंगा हरदे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम में गेंदबाज को पहली इनिंग पर और बल्लेबाज को दूसरा इनिंग पर काफी ज्यादा मैदान से सहायता मिलती है क्योंकि यहां के मैदान बिल्कुल संतुलित मैदान है।
और इनिंग का मध्य ओवरों में सबसे ज्यादा जादुई कारनामा स्पिन गेंदबाज दिखने में सफल होते हैं क्योंकि मैदान समतल है यहां पर स्पिन गेंदबाज को काफी ज्यादा ग्रिप और स्विंग देखने को मिलते हैं और विकेट लेने में सबसे ज्यादा चांस रहता है स्पिन गेंदबाज का जो लेफ्ट हैंड से बोलिंग करते हैं।
- ZIM Vs AFG 2nd T20i Best Team Prediction -T20 इंटरनेशनल मुकाबला का सबसे शानदार प्रिडिक्शन
- SA Vs PAK 2nd T20i Dream11 Prediction :- फाइनल टीम प्रिडिक्शन प्लेइंग 11 मैदान से संबंधित सभी जानकारी !
ZIM Vs AFG T20 international Match Stats
T20 international आंकड़े के बारे में बात किया जाए अगर तो हरारे स्पोर्ट क्लब जिंबॉब्वे के स्टेडियम पर कुल मैच 50 खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 29 मैच जीती गई है। और वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम द्वारा 20 मैच जीते हैं। और औसत पहली इनिंग का 152 का है।
और वहीं पर दूसरा ही नहीं का एवरेज स्कोर लगभग 130 रन का है सबसे बड़ा रन इस मैदान पर 229 रन दो विकेट गंवाकर बनाई गई है ऑस्ट्रेलिया और जिंबॉब्वे के बीच जो मुकाबला हुई थी और सबसे कम रन 99 रन पर अलॉट हो चुके हैं पाकिस्तान बनाम जिंबॉब्वे के बीच मुकाबला हुई थी तो आज बहुत ही जबरदस्त रन बनते हैं हम लोग देख पाएंगे।
दूसरे t20i का संभावित प्लेइंग 11 देखें –
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग इलेवन :- टी मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डी मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, बी मुज़ारबानी, सिकंदर रज़ा (कप्तान), आर नगारावा, डब्ल्यूपी मसाकाद्ज़ा, ट्रेवर ग्वांडू, आरपी बर्ल, डब्ल्यू माधेवेरे
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, नवीन-उल-हक, मोहम्मद इशाक, करीम जन्नत.
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |