ZIM Vs PAK तीसरे वनडे का पिच रिपोर्ट: जय हिंद दोस्तों जैसा कि जिंबॉब्वे और पाकिस्तान का तीसरा वनडे मुकाबला आज जिंबॉब्वे के सबसे खास स्टेडियम क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो पर खेली जाएगी यह मुकाबला 28 नवंबर यानि कि आज के दिन 1:00 बजे से खेलना शुरू की जाएगी तो आज मैं आप लोगों को मौसम का हाल मैदान से संबंधित पड़ेंगे लवण सभी की जानकारी बहुत ही विस्तृत एवं सटीक भाषा में बताएंगे जिससे आप लोग दमदार जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
जानकारी देना चाहूंगा जिंबॉब्वे की टीम एक और पाकिस्तान की टीम एक यानी कि दोनों ही टीम ने एक-एक मुकाबला जीत हासिल कर लिए हैं और आज जो भी मुकाबला जीतेंगे वह सीरीज अपने नाम करेंगे और सीरीज जीतने के लिए अपने होम ग्राउंड पर जिंबॉब्वे काफी करी वह मस्कत मेहनत करेंगे आज वहीं पर पाकिस्तान की टीम अपना जलवा बिखेरेंगे दूसरा मुकाबला की तरह।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो पिच रिपोर्ट हिंदी
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम पर रन एवरेज स्कोर जैसा बनते हैं हालांकि इस मैदान पर सबसे बड़ा जो रन बनाई गई थी वह पाकिस्तान द्वारा ही वह भी जिंबॉब्वे के खिलाफ ही 399 रन परंतु अब उतना रन बनना काफी ज्यादा मुश्किल हो चुकी है क्योंकि मौसम का फायदा दोनों टीम में से कोई भी उठा नहीं पाते हैं क्योंकि अभी मैदान जो है बिल्कुल बैलेंस मैदान है और अभी एवरेज स्कोर लगभग 230 यह 250 रन तक ही बनते हैं।
इस मैदान पर जो एटीएम टॉस जीते हैं वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं और जीत का अनुमान लगभग उनका 95% तक हो जाता है क्योंकि यहां पर पहले गेंदबाजी करना बहुत ही अच्छा साबित होती है इस मैदान पर बात किया जाए अब तक 94 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 54 मुकाबला जीत हासिल किए हैं तो यहां पर पहले बॉलिंग करना काफी अच्छी खासी मदद मिलती है और सभी कैप्टन यही करते हैं लगभग।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो मौसम रिपोर्ट
मौसम की जानकारी दे तो आज बारिश होने की संभावना लगभग 40% तक बताई गई है क्योंकि मौसम बिल्कुल बादलों से घिरा हुआ है तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक है परंतु जब मैच शुरू होगी तो उसे समय तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो सकती है लगभग सेल्सियस तक आ सकता है।
और भी जैसे-जैसे समय बिता जाएंगे बारिश आने की संभावना बताई जाएगी तो आप लोग हमारे सोशल ग्रुप को ज्वाइन कर ले मौसम से संबंधित अगर और भी कोई नया अपडेट आएगी मैं आप लोगों को सूचित कर दूंगा।
जिंबॉब्वे बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे मुकाबले का प्लेइंग इलेवन
देखिए नीचे यह जो प्लेइंग 11 आप लोग को दिखाया गया है यह संभावित प्लेइंग इलेवन में जैसे ही लाइनअप होगी उसे टाइम आप लोग को फाइनल प्लेइंग 11 मिल जाएगा तब तक देख लीजिए यह सभी खिलाड़ी खेल सकते हैं आज।
ZIM प्लेइंग XI: तादीवनाशे मरूमानी, जॉयलॉर्ड गंबी, डियोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मवुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, ट्रेवर ग्वांडू
PAK प्लेइंग XI: सायम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), आघा सलमान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, आमिर जमाल, हारिस रऊफ, फैसल अक़राम, अबरार अहमद।
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |