ST-W VS MS-W Pitch Report Hindi :- सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार के बीच खेली जाएगी 20 नवंबर 2024 को समय 12:40 दोपहर से तो भाई मेरे आप लोग को हम इस मुकाबले का पूरी पिच से संबंधित जानकारी देंगे ताकि आप लोग पिच की कंडीशन को देखकर जज करके एक जबरदस्त फाइनल टीम तैयार कर पाएंगे तो भाई मेरे पोस्ट को पूरा पढ़ें संपूर्ण रूप से
आप सभी खेल प्रेमियों को क्रिकेट के शौकीन को बताना चाहूंगा और हमें बताते हुए इतना ज्यादा खुशी हो रही है कि देखिए यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सबसे जबरदस्त मैदान ड्रम्मोयने ओवल, सिडनी स्टेडियम पर खेली जाएगी तो आप लोग को हम. रिकॉर्ड बता दे रहे हैं, देख लीजिए आप लोग।
ST-W VS MS-W Pitch Report Hindi – ड्रम्मोयने ओवल, सिडनी स्टेडियम
ड्रम्मोयने ओवल, सिडनी स्टेडियम का मैदान सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ही अच्छी साबित होती है क्योंकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज द्वारा विकेट लेने में काफी यानी की 90% सफलता मिलती है तो इस मैदान पर यह भी बात है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीते हैं वह पहले बॉलिंग करते हैं उसके बाद फिर कम रन देकर. उन रनों का पीछा काफी लाजवाब तरीके से करते हैं या क्योंकि यहां पर शुरू-शुरू में बैटिंग करना मुश्किल वाली शबब मानी जाती है.
बताना चाहूंगा इस मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 144 रन का है पिछले 5 मुकाबले की आंकड़े को देखकर बताया गया है. सबसे खुशी की बात यह है इस मैदान पर 21 मुकाबला खेलने के बाद 13 मुकाबला पहले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही जीत हासिल किए हैं, इसलिए आप लोग कॉन्बिनेशन इस प्रकार से बनेंगे टॉस होने के बाद, क्योंकि जो टीम पहले बॉलिंग करेंगी, उनके बैट्समैन को ज्यादा सम्मिलित करेंगे टीम पर।
Drummoyne Oval T20 Domestic Match Report In Hindi
जी हां मैं आप लोगों को टेबल पर बता दे रहा हूं अब तक कितना मुकाबला खेली गई है इस मैदान पर T20 डोमेस्टिक मुकाबला ध्यान रहे इंटरनैशनल मुकाबले के बारे में बात नहीं किया जा रहा है सिर्फ वूमेन के मुकाबले के बारे में बात किया जा रहा है जितने भी बिग बॉस महिला की मुकाबला हुई है अब तक.
टोटल मैच | 19 |
बैटिंग फर्स्ट इनिंग में जीत | 6 |
बैटिंग सेकंड इनिंग में जीत | 12 |
एवरेज स्कोर | 144 |
हाईएस्ट स्कोर अब तक के मुकाबले का. | सिडनी सिक्सर वीमेन 152/3 |
लोवेस्ट स्कोर साल 2024 में। | मेलबोर्न रेड वीमेन 76/10 |
निष्कर्ष :- आप तमाम खेल प्रेमियों को हमने इस पोस्ट के माध्यम से मैदान से संबंधित पूरी जानकारी सटीक बताएं हैं और इनका हाल ही में जो रिकॉर्ड बनी है वह भी बताएं हैं उम्मीद करते हैं बिग बॉस वूमेन लीग मैच नंबर 33 का पूरी जानकारी मैदान से संबंधित आप लोगों को मिल चुकी होगी.