MRW VS MSW Dream11 Best Team:- जी हां बिग बैश लीग वूमेन का मैच नंबर 19 अभी कुछ मिनट में आयोजित होने वाली है आप सभी खेल प्रेमियों को सूचना देना चाहूंगा यह जो मुकाबले आयोजित होगी आज 9 नवंबर 2024 को 9:30 में।
आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा देखिए मेलबर्न रेड वूमेन बनाम मेलबर्न ग्रीन वूमेन के बीच यह मुकाबला होने वाली है और वहीं पर यह जो मुकाबला होगी ऑस्ट्रेलिया के सर जमीन जंक्शन ओवल स्टेडियम पर इस मैदान पर आप लोग को हम बताएंगे पूरी रिपोर्ट इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े फाइनल टीम के लिए।
MRW VS MSW Dream11 Prediction Hindi
देखिए अगर जानकारी दें आप लोग को जंक्शन ओवल स्टेडियम के बारे में तो यहां पर एवरेज स्कोर 152 रन का है खासकर इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज विकेट लेने में सबसे ज्यादा कामयाब होते हैं सफल होते हैं इस मैदान पर अब तक 53 विकेट ली जा चुकी है जिसमें 32 विकेट तेज गेंदबाज तो नहीं स्पिन गेंदबाज लिए हैं और वहीं पर तेज गेंदबाज सिर्फ 21 विकेट लेने में सफल रहा है।
इस मैदान पर जो भी टीम तो जीतेंगे वह पहले बैटिंग करने का फैसला लेंगे क्योंकि शुरू-शुरू में बल्लेबाजी अच्छी खासी होती है और दूसरा इनिंग पर यहां पर बोलिंग जो फेंकते हैं उन लोगों का बॉलिंग यानी की स्पिन गेंदबाज अच्छा लेने में सफल रहते हैं।
MRW VS MSW Dream11 Best Team
तो कप्तान के रूप में आप लोग हेली मैथ्यूज या फिर दीप्ति शर्मा को चुन सकते हैं दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करती है dream11 पर अब तक हेली मैथ्यूज 398 पॉइंट दे चुकी है और वहीं पर दीप्ति शर्मा 588 पॉइंट दिए हैं इसके अलावा आप लोग G Wareham भी चुन सकते हैं S Day को भी चुन सकते हैं अलेक्स केएफसी को भी चुन सकते हैं।
- विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया
- बल्लेबाज: एनाबेल सदरलैंड, मेग लेनिंग, हेली मैथ्यूज
- ऑलराउंडर: ऐलिस कैप्सी, डिअंड्रा डॉटिन, मैरीजाने कैप
- गेंदबाज: किम गार्थ, मिली इलिंगवर्थ, टेस फ्लिंटॉफ, सोफी डे
- कप्तान: हेली मैथ्यूज / ऐलिस कैप्सी
- उपकप्तान: डिअंड्रा डॉटिन / मैरीजाने कैप
निष्कर्ष :- हमने आज यह जो मुकाबला होने वाली है मेलबर्न रेट वूमेन बनाम मेलबॉर्न ग्रीन वूमेन के बीच इसका हम आप लोगों को संपूर्ण जानकारी दिए हैं फाइनल टीम दिए हैं जिससे आप लोग टीम लगाकर एक अच्छा खासा रुपया जीत पाएंगे।
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है।