MNR Vs NOS Pitch Report : आज 11 अगस्त 2024 को दिन का दूसरा मुकाबला मेंस का 10:30 बजे आयोजित होगी MNR बनाम NOS के बीच यह मुकाबला काफी भयंकर होने वाली है तो आज आप लोग को हम पिच के बारे में जानकारी दे देते हैं कैसा पिच रहेगा जिससे आप लोग आसानी के साथ पूरी जानकारी सटीक प्राप्त कर पाएंगे.
देखो यह जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला Emirates Old Trafford, Manchester के सर जमीन पर होने वाली है, इस मैदान के बारे में आप लोग काम पूरी बताएंगे, ताकि आप लोग पूरी जानकारी इकट्ठा करके अपना कॉपियों पर लिख करके अच्छा से बेहतर से टीम बना पाएंगे तो नीचे देखें।
MNR Vs NOS Pitch Report Hindi – Emirates Old Trafford, Manchester
देखिए आप सभी को बताना चाहूंगा इस मैदान पर अब तक 13 मुकाबला खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 6 मुकाबला जीत हासिल की है और वहीं पर पहले गेंदबाजी किए हैं वह टीम 7 मुकाबला जीत हासिल की है तो इस मैदान पर पहले बॉलिंग करना काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है और इस मैदान में एवरेज स्कोर लगभग 155 का रहा है
तो काफी जबरदस्त मुकाबला आज हम लोग को देखने को मिलेंगे इसलिए आप लोग बाउलिंग पिच को देखता हूं वही टीम बनाएंगे और इसमें से काफी बड़े बड़े जो बॉलर है दिग्गज बॉलर है उसे बॉलर को आप लोग टेंपल समलत करेंगे
कुल मैच | 13 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 6 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 7 |
MNR Vs NOS Head To Head (Last 5 Years)
देखो पिछले 5 सालों से यह दोनों टीम अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन मुकाबले MNR की टीम ने जीत हासिल की है और वहीं पर तीन मुकाबले NOS की टीम ने जीत हासिल की है तो दोनों के ही टीम बराबरी टक्कर पर है काफी कांटेदार वाली मैच हम लोगों को देखने को मिलेंगे.
इसलिए आप लोग काफी बेहतरीन के साथ टीम बनाएंगे, क्योंकि आप लोग कामों पर बता दिए हैं, यह मुकाबला काफी धमाकेदार जानदार, शानदार होने वाली है। नीचे आप लोग और भी रिकॉर्ड देख लीजिए, ताकि आप लोग को टीम बनाने में कोई समस्या ना हो।
MNR Vs NOS : मौसम की जानकारी देखें।
देखिए मौसम अभी तो लगभग ठीक-ठाक है परंतु जब मैं शुरू होगी भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे उसे समय बोला गया है पेपर कटिंग के माध्यम से टीवी न्यूज़ चैनल, के माध्यम से कि उसे समय बारिश आने का पूरी संभावना है लगभग 60 प्रतिशत मौसम विभाग का मानना है कि आज मौसम बिगड़ सकता है.
और उसे समय जो के तापमान में काफी गिरावट होगी लगभग 7 से 8°C तक तापमान आ जाएगा तो काफी भारी वर्षा होने का उम्मीद है परंतु इससे संबंधित अगर कोई भी और अपडेट आता है तो आपको सोशल ग्रुप के माध्यम से देखने को मिल जाएगा.
whatsapp channel | click here |
Hello Friends, I’m Ajaz Saba I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to sarkari information, Cricket Update, Fantasy tips, sarkari jobs , exam, result & much more provide this website.