IND-W Vs BAN-W Pitch Report : दोस्तों बस तीन ही मैच बचे हैं एशियाई महिला कप का मैच खत्म होने को लेकर और वहीं पर आज जो मुकाबला होने वाली है सेमीफाइनल मुकाबले होगी तो आप लोग भी पिच के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आए हैं तो बहुत ही अच्छा काम किए हैं
क्योंकि आज हम आप लोग को इस पोस्ट के माध्यम से इंडिया महिला तथा बांग्लादेश महिला के बीच जो मुकाबला होने वाली है उसका पिच के बारे में जानकारी सरल एवं सटीक शब्दों में बताने वाले हैं ताकि आप लोग पिच के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके बेहतरीन सेटिंग बना पाए.
IND-W Vs BAN-W Pitch Report
दोस्तों, आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा इंडिया महिला तथा बांग्लादेश महिला का जो मैच होने वाली है यह मैच। श्रीलंका में स्थित रंगिरी दांबुला क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाली है, यहां के बारे में आप लोग को नीचे बता दिए हैं कितना मैच खेली गई है, किसको क्या फायदा मिला है पूरी जानकारी सटीक बताएं।
आप सभी यह भी जानकारी प्राप्त कर लीजिए इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का जो सेमीफाइनल मुकाबले होने वाली है, यह मुकाबला 26 जुलाई 2024 को दिन के 2:00 बजे से होने वाली है, तो आप लोग पिच के बारे में प्राप्त करने के लिए अंत तक पढ़े.
कुल मैच | 18 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 9 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 9 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 143 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 113 |
सबसे बड़ा स्कोर | 209/5 |
IND-W Vs BAN-W Wether Report
देखिए दोस्तों अगर मौसम के बारे में बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा किसी प्रकार का कोई आल बादल छाए हुए नहीं रहेंगे क्योंकि एशियाई महिला कप का अब तक जितना भी मुकाबला हुई है किसी में बारिश में बंधा नहीं डाला है.
इसलिए आप लोग को निडर रहना है और सेमीफाइनल मुकाबले भी आप लोग पूरा देख पाएंगे किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं होगी देखने में क्योंकि मौसम विभाग द्वारा साफ़-साफ़ बता दिया गया है की बारिश नहीं होना चाहिए.
IND-W Vs BAN-W Toss Factor
देखिए मैं आप सभी को यह भी जानकारी दे दूं इस मैच में टॉस का कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां पर पहले कोई बैटिंग करें या फिर कोई बोलिंग करें भाई यहां पर जो अच्छा खेलेंगे वह जीतेंगे क्योंकि यहां पर तोप से कोई संबंधित विवाद वाली बात नहीं रहेगी.
और हां, इंडिया की टीम अगर टॉस जीतेगी, तो वह सीधा बॉलिंग करने का निर्णय ले सकती है, क्योंकि वह चाहेगी, कि बांग्लादेश महिला को सबसे कम रन पर अलॉट करें और पहले ही जीत ले मैच को।
बांग्लादेशी महिला तथा इंडिया महिला का मैच में किसका सबसे ज्यादा उम्मीद है जीतने का?
दोस्तों आप तमाम खेल प्रेमियों को जानकारी देना चाहूंगा देखिए बांग्लादेश महिला तथा इंडिया महिला के बीच जो मैच होने वाली है इसमें 99%. भारतीय महिला की टीम को जीतने का है, क्योंकि भारतीय महिला टीम काफी ज्यादा दबाव के साथ खेलते हुए नजर आ रही है और यह तीन मुकाबले में तीनों मुकाबले लगातार जीती हुई है।
इसी के चलते पूरा बनाए हुए रखे हैं और कई ऐसे टीम है, जो इसे डरते हैं, इसलिए इंडिया की टीम 99% उम्मीद रखे हैं फाइनल में प्रवेश करने का।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन किजिए |