IND vs AUS 1st Test Pitch Report Hindi-जी हां ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला टेस्ट मुकाबले 22 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार के दिन से शुरू होगी और यह मुकाबला सबसे जबरदस्त मैदान ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जाएगी तो भाई मेरे इस मैदान पर बेहद सभी खिलाड़ी एवं सभी समर्थक इस मैदान पर खेल देखने के लिए काफी ज्यादा चिंतित परेशान और वे सभी से इंतजार कर रहे हैं आप सभी को बताना चाहूंगा यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जाएगी।
जानकारी देना चाहूंगा भारतीय टीम के लिए पहले मुकाबले थोड़ा सा मुश्किल वाली बात रह सकती है इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला उसके बाद दूसरा टेस्ट में सम्मिलित होंगे तो आप लोग को हम मैदान से संबंधित पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं ताकि आप लोग इस मैदान की पूरी जानकारी सटीक प्राप्त कर पाएंगे कप्तानी का भार भारतीय और से विराट कोहली संभाल सकते हैं।
IND vs AUS 1st Test Pitch Report Hindi – ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम
अगर बात किया जाए पर्थ का यह जो ऑप्टस मैदान है यहां पर किस प्रकार के खिलाड़ियों को मदद मिलेगी तो देखिए यहां पर आप लोग को हम पहले ही बता दिए हैं कि तेज गेंदबाज काफी ज्यादा राज करते हैं इस मैदान पर क्योंकि तेज गेंदबाजों का जन्नत कहा जाता है पर्थ के ऑप्टस मैदान को।
बताना चाहूंगा 22 नवंबर को ओवरकास्ट रह सकती है जिसके चलते और भी ज्यादा जो की मदद रफ्तार गति से गेंद फेंकने वाले बॉलर को मिलेगी और आप लोग को हम बताना चाहूंगा इस मैदान पर पिछले पांच मुकाबले में अब तक बहुत ही जबरदस्त विकेट जो की चटकाने में सफल हुए हैं वह 30 गेंदबाज ही हुए हैं।
और आप सभी को यह भी जानकारी देना चाहूंगा पांच मुकाबले पिछले रिकार्ड को देखता हुआ खेली गई है जिसमें से चार मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीते हैं तो यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी टॉस पर यह मैदान निर्भर करती है।
Optus Stadium Perth Test Stats Last 4 Matchs
कुल मैच | 4 खेली गई है |
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते | 4 हुई है |
औसत स्कोर पहली इनिंग का | 456 जबरदस्त तरीके से |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 250 रन |
तीसरी पारी का औसत स्कोर | 218 रन |
चौथी पारी का औसत स्कोर | 183 रन |
सबसे बड़ा रन बनी है अब तक | 598/4 (152.4 Ov) by AUS vs WI |
सबसे कम रन अब तक | 89/10 (30.2 Ov) by PAK vs AUS |