DS College Semester 1 Admission Notice 2024: डीएस कॉलेज में जितने भी विद्यार्थियों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम आया है उन सभी के लिए डीएस कॉलेज द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत आप लोग 1 जुलाई 2024 से लेकर 5 जुलाई 2024 के बीच तक अपना नामांकन नीचे दिए गए कागजात ले जाकर करवा पाएंगे ।
साथ ही साथ भुगतान शुल्क कैसे जमा करना है कितना रुपया लगेगा वह भी आप लोग को नीचे बता दिया गया है आप लोग डायरेक्ट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ लीजिए पूरी जानकारी साथ ही साथ नोटिफिकेशन भी आप लोग को यहां पर मिलने वाला है।
DS College Semester 1 Admission Notice 2024
DS College Semester 1 Admission Notice 2024 Required Documents
1. Online Payment Receipt एवं महाविद्यालय में नामांकन आवेदन प्रपत्र।
2. विश्वविद्यालय का ऑफर लेटर/रैंक कार्ड एवं विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु प्रथम आवेदन प्रपत्र
3. CLC/TC की मूल प्रति।
4. इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षार्थी की मार्कशीट की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी।
5. इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा के प्रवेश पत्र की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी।
6. आधार कार्ड की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतिलिपि।
7. जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतिलिपि। (जहाँ लागू हो)
8. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो 02 (दो) प्रति।
छात्र – छात्रा इसे जरूरी समझे :-
दोस्तों यह जो नोटिस आया है डीएस कॉलेज की ओर से आप लोग इसे जरूरी मानी है ठीक है आप लोग हवा में मत लीजिए यह आप लोगों को बताया किया है।
अगर जो भी विद्यार्थी अपना नामांकन नहीं लेते हैं कागजात ले जाकर के इस तिथि के दौरान तो फिर उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
Download notification | click here |
Purnea university whastapp group | click here |
Purnea university telegram Group | click here |