BH-W VS ST-W Pitch Report Hindi-जी हां बिग बैश महिला लीग का अब तक का सबसे जबरदस्त मुकाबला हम सभी क्रिकेट समर्थकों को 29 नवंबर 2024 1:45 से देखने को मिलेंगे ऑस्ट्रेलिया के सबसे लाजवाब सबसे जबरदस्त स्टेडियम एलन बॉर्डर फील्ड ब्रिस्बेन पर आप सभी को हम इस मैदान का पूरी रिपोर्ट बहुत ही सटीक बहुत ही विस्तृत से बताएंगे जिससे आप लोग पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
इस मैदान पर क्या दबदबा कायम बनाए रखते हैं गेंदबाज और बैट्समैन इसके अलावा प्लेइंग 11 मैदान से संबंधित सभी जानकारी यहां पर आप लोग को सटीक मिलने वाली है ये मुकाबला क्वालीफायर मुकाबले होगा जो हारेंगे वह सीधा घर जाएंगे और जो जीतेंगे वह फाइनल में प्रवेश करेंगे।
BH-W VS ST-W Pitch Report Hindi- एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन
चलिए अब बता दे रहे हैं आप लोग को इस मैदान का पिच रिपोर्ट देखी यहां पर बल्लेबाजी तो अच्छी खासी होती है परंतु एक मुसीबत वाली बात यह है कि यहां पर मध्य ओवरों पर विकेट सबसे ज्यादा जाते हैं उसे टाइम रन काफी ज्यादा प्रगति से बनाने के चलते विकेट गवा देते हैं और विकेट सबसे ज्यादा जो मध्य ओवरों पर ली जाती है वह स्पिन गेंदबाज। जानकारी देना चाहूंगा एलन बॉर्डर फील्ड पर एवरेज स्कोर लगभग 140 रन का है और जो भी टीम टॉस जीते हैं वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हैं और उसकी जीत का अनुमान लगभग 65% तक हो जाता है।
इस मैदान पर वनडे मुकाबले में सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है वह 255 6 विकेट गंवाकर और T20 मुकाबले के बारे में अगर आप लोग को बताएं तो सबसे बड़ा रन जो बनाई गई है इस मैदान पर 190 रन 9 विकेट गंवाकर तो आप सभी को पता हो भी चुकी होगी कि यहां पर रन काफी अच्छी खासी बनती है खासकर महिलाओं द्वारा भी जबरदस्त विकेट एवं रन बनाने में सफलता हासिल करते हैं।
Allan Border Field T20 Stats 2024
T20 मुकाबला का आंकड़ा मैं आप लोग को टेबल पर सजा कर बता दिए हैं आप लोग देख लीजिए अब तक क्या घटित हुए हैं सभी घटनाओं के बारे में आप लोग को टेबल पर मिल जाएगा इसका स्क्रीनशॉट आप लोग हो सके तो मार लीजिएगा
कुल मैच खेली गई है | 12 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 8 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 4 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 131 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 120 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 190/9 (20 ओवर में ) AUSW vs WIW |
न्यूनतम टीम स्कोर | 92/10 (18 ओवर में) by NZW vs AUSW |
सबसे सफल चेज | 149/4 (18.5 ओवर में) by AUSW vs NZW |
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया | 115/10 (19 ओवर में) by NZW vs AUSW |