ZIM Vs PAK Dream11 T20 Prediction Hindi:- जिंबॉब्वे और पाकिस्तान का सबसे जबरदस्त T20 मुकाबला आज 1 दिसंबर 2024 को समय 4:40 पीएम समय से क्विंस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो पर खेली जाएगी। सभी खेल प्रेमियों को पता होगा वनडे मुकाबला पाकिस्तान सीरीज अपने नाम कर चुकी हैं अब वहीं पर T20 सीरीज भी अपने नाम करने के लिए आज उतरने वाले हैं और पहले ही T20 मुकाबला आज होगी।
वहीं पर पाकिस्तान और जिंबॉब्वे के बहुत युवा प्लेयर सम्मिलित हैं खासकर जिंबॉब्वे के टीम भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे खासकर सिकंदर राजा पर काफी बड़ा प्रभाव रहेगा वह आज हर हाल में शानदार प्रदर्शन करके अपने टीम को जीतने का कोशिश करेंगे तो चलिए पूरी जानकारी आप लोग को हम नीचे बता दे रहे हैं फाइनल रिपोर्ट देख लीजिए आप लोग।
क्विंस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो पिच रिपोर्ट हिंदी – ZIM Vs PAK
T20 मुकाबले में अगर आंखों का हाल आप लोग को बताया जाए तो यहां पर शुरू-शुरू में तेज गेंदबाज काफी उछाल गति एवं स्विंग की चलते विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं हालांकि मैदान पर बल्लेबाजी भी काफी जबरदस्त एवं शानदार होती है इस मुकाबले में जो भी टीम के कप्तान टॉस जीतेंगे वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि दोनों ही टीम बिल्कुल नए खिलाड़ियों से भरे हुए हैं आप सभी खेल प्रेमियों को बता दूं यह जो मैदान का एवरेज स्कोर है पहली इनिंग का वह 187 रन का है।
पिछले पांच मुकाबले में इस मैदान पर 73 विकेट ली जा चुकी है जिसमें से 40 विकेट स्पिन गेंदबाज और 23 विकेट तेज गेंदबाज ले पाए हैं स्पिन गेंदबाज में सबसे ज्यादा कमल जिंबॉब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी करते हैं आज भी सबसे ज्यादा उम्मीद सिकंदर राजा पर अटकी हुई है जिंबॉब्वे के सभी समर्थकों का।
ZIM Vs PAK Dream11 T20 Prediction Team
- विकेटकीपर- उस्मान खान
- बल्लेबाज– साहिबजादा फरहान, तय्यब ताहिर, ब्रायन बेनेट
- ऑलराउंडर– सिकंदर रजा, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, रयान बर्ल
- गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, रिचर्ड नगारवा
- कप्तान– सिकंदर रजा/ सलमान अली आगा
- उप-कप्तान– हारिस रऊफ/ मोहम्मद हसनैन
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।