ZIM VS PAK 3rd ODI Best Team Prediction– सीरीज का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान जिंबॉब्वे का बेहद रोमांचक एवं आश्चर्य जनक होने वाली है क्योंकि पहला मुकाबला जिंबॉब्वे टीम में जीत हासिल की थी और वहीं पर हर का बदला के लिए जब दूसरा मुकाबला के लिए उतरे पाकिस्तान की टीम तो जिंबॉब्वे को हराया यानी कि एक-एक की बरारी पर स्थित है अब तीसरा मुकाबला में अपना दम वह सितम दिखाकर सीरीज जीतना चाहेंगे दोनों ही टीम आपस में बहुत ही जबरदस्त फाइट करने वाले हैं।
जानकारी देना चाहूंगा यह मुकाबला 28 नवंबर 2024 को खेली जाएगी और अगर बात किया जाए कहां पर यह मुकाबला होने वाली है तो जिंबॉब्वे के क्वींस स्पोर्ट क्लब बुलवायो स्टेडियम पर होने वाली है जहां पर अब तक दो मुकाबला हो चुकी है और दोनों ही मुकाबले में औसतन स्कोर बने हैं।
क्वींस स्पोर्ट क्लब बुलवायो स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी
जी हां वनडे मुकाबले में क्वींस स्पोर्ट क्लब बुलवायो स्टेडियम पर उतना अच्छा रन नहीं बना है जितना पहले माने जाते थे हालांकि अभी भी एवरेज स्कोर मैदान का 220 रन का है लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा कर एवं जलवा बॉलर्स दिखाते हैं गेंदबाज खासकर पिछले मुकाबले में शतक भी जरा गया था क्योंकि यहां पर शुरू-शुरू में बल्लेबाजी करना मुश्किल है वहीं पर जो भी टीम टॉस जीते हैं वह बॉलिंग करने का फैसला लेते हैं।
बताना चाहूंगा पहले मुकाबले में जो की 145 रनों पर ही अलॉट कर दी गई थी जिंबॉब्वे टीम को फिर 145 रन का पीछा करने के लिए जब पाकिस्तान टीम में उतरी तो यह 18 पॉइंट 2 बॉल में ही मैच का किस्सा ही खत्म कर दिया तो पी इच शुरू शुरू में धीमी रहती है जैसे-जैसे मैच खेली जाती है फिर मैं मैदान का पूरा पिच खुल जाती है जिससे रन बनाने में आसानी होती है।
ZIM VS PAK 3rd ODI Best Team Prediction For Captain and Vice Captain Selection
चलिए अगर बात किया जाए कप्तान किसको लेंगे तो देखिए तीसरा वनडे मुकाबले में आप लोग कप्तान से युक्त या फिर तो हरीश श्रॉफ को टीम पर समेट करेंगे देखिए अगर पाकिस्तान टीम टॉस जीत का पहले बैटिंग करते हैं तो पाकिस्तान के एक बल्लेबाज को कप्तान देंगे और उप कप्तान में एक बॉलर को देंगे पाकिस्तान का अगर वहीं पर जिंबॉब्वे की टीम पहले टॉस जीते हैं और वह बैटिंग करते हैं तो जिंबॉब्वे के सलामी बल्लेबाज को कभी नहीं लेंगे वहीं पर सिकंदर राजा को कप्तान देंगे।
या तो फिर सबसे अच्छा विकल्प सलमान अली आगरा को आप लोग टीम पर सम्मिलित करेंगे यह बहुत ही जबरदस्त विकेट 100% निकालने में सफल होते हैं इनको आप लोग कप्तान देने का कष्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप लोग विलियम्स को भी टीम पर सम्मिलित करके लाजवाब टीम शामिल कर सकते हैं तो कांबिनेशन वाली टीम नीचे देखें।
ZIM VS PAK 3rd ODI Best Team Prediction – Final Team Selection
- विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान
- बल्लेबाज- अब्दुल्ला शफीक, डियोन मेयर्स, क्रेग एर्विन
- ऑलराउंडर– सलमान अली आगा, सीन विलियम्स, सैम अयूब, सिकंदर रजा
- गेंदबाज– हारिस रऊफ, अबरार अहमद, रिचर्ड नगारवा
- कप्तान– सलमान अली आगा/सैम अयूब
- उप-कप्तान– हारिस रऊफ/सिकंदर रजा
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।