ZIM VS PAK 1st Odi Dream11 Prediction Hindi:- तो जिंबॉब्वे और पाकिस्तान का पहला वनडे मुकाबले 24 नवंबर 2024 को समय 1:00 बजे खेलना शुरू की जाएगी वहीं पर पाकिस्तान वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज हारने के बाद अब जिंबॉब्वे के साथ आमने-सामने तक कर देना चाहेगी। और वहीं पर जिंबॉब्वे की टीम बहुत ही जबरदस्त फॉर्म पर हैं इस बार और यह जो मुकाबला होने वाली है जिंबॉब्वे के सर जमीन पर होने वाली है।
जी हां बताते हुए आप सभी क्रिकेट के शौकीन को खुशी हो रही है हमें की यह जो मुकाबले होंगे जिंबॉब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो, ज़िम्बाब्वे स्टेडियम पर यहां की आप लोग को वनडे रिपोर्ट बता दे रहे हैं किस प्रकार से खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं जिंबॉब्वे के इस मशहूर स्टेडियम पर।
ZIM VS PAK 1st Odi Pitch Report Hindi- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो, ज़िम्बाब्वे स्टेडियम
बात किया जाए वनडे मुकाबले का रिकॉर्ड जिंबॉब्वे के इस मैदान के बारे में तो देखिए मैदान बिल्कुल बैलेंस मैदान रहेगी यहां पर तेज गेंदबाज भरपूर मात्रा में फायदा ले पाएंगे और इस मैदान की कंडीशन हालत को देखकर टीम के कप्तान पहले बॉलिंग करना पसंद करेंगे पहले इन्हीं का एवरेज स्कोर इस मैदान का 244 रन का है और यहां पर बताते चलो जिंबॉब्वे का होम ग्राउंड होने के चलते हैं यहां पर जिंबॉब्वे की टीम काफी ज्यादा फायदा ले सकेंगे।
वनडे मुकाबले का अगर रिकॉर्ड देखें इस मैदान पर पिछले पांच मुकाबले का तो अब तक औसत स्कोर 244 के करीब तक बने हैं और विकेट के बारे में बात करें तो 72 विकेट जा चुकी है जिसमें से 42 विकेट तेज गेंदबाज ले पाए हैं और स्पिन गेंदबाज 30 विकेट ले पाए हैं तो भाई मेरे तेज गेंदबाजों की कांबिनेशन आपको अपने टीम पर बनाकर एक अच्छी खासी टीम तैयार करने होंगे।
ZIM VS PAK ODI Head To Head Record Last 5 Years
जिंबॉब्वे और पाकिस्तान का आमने-सामने वनडे मुकाबले का रिकॉर्ड पिछले 5 सालों का अगर निकाल कर देखें तो दोनों ही टीम आपका तीन मुकाबले खेली है जिसमें से पाकिस्तान की टीम दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला जो की ड्रॉ हो गई थी उसमें जिंबॉब्वे की टीम जीते जीते हार चुके थे तो जिंबॉब्वे की टीम भी किसी से कम नहीं है।
मुकाबला का प्रतिशत में गिना जाए कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत हासिल करेंगे पहला वनडे मुकाबले में तो देखिए यह मुकाबला पाकिस्तान की झोली में 70% तक जाती है और वहीं पर 30% उम्मीद जिंबॉब्वे की टीम का जीतने का है आंखों का हाल आप लोग आगे देख पाएंगे।
ZIM VS PAK ODI Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान
- बल्लेबाज: अबदुल्लाह शफीक , क्रेग एर्विन, सईम अय्यूब
- ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा, आग़ा सलमान
- गेंदबाज: हैरिस रऊफ, शहनवाज़ दहानी, ब्लेसिंग मुज़रबानी, अब्रार अहमद, ब्रैंडन मावुता
- कप्तान:- अबदुल्लाह शफीक / शहनवाज़ दहानी
- उपकप्तान:- सिकंदर रज़ा / हैरिस रऊफ
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।