WPL 2025 की नीलामी की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगा Women’s IPL का बड़ा ऑक्शन!दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा इंडियन प्रीमियर लीग का नीलामी ऑप्शन के बाद अब वूमेन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए तिथि घोषित कर दी गई है जिसमें से आप सभी को बताना चाहूंगा देखिए वूमेन प्रीमियर लीग भारत में आईपीएल के बाद सबसे बड़ा लीग मानी जाती है।
और इस लीग में महिलाओं का पांच टीम सम्मिलित होती है जिसमें से खिलाड़ियों की संख्या के बारे में बात किया जाए तो 120 खिलाड़ियों की बोली लगनी वाली है और वहीं 91 भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल होगी और 29 विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल रहेगी।
जाने कब होगी WPL की नीलामी तारीख और कहा होगी ?
आप सभी खेल प्रेमियों को जानकारी देना चाहूंगा देखिए वूमेंस प्रीमियर लीग का जो नीलामी की तिथि रखी गई है वह 15 दिसंबर 2024 जो के बेंगलुरु पर रखी गई है सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। लगभग 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
देखिए इसके लिए बजट कुल 15 करोड़ तक रखी गई है सभी खिलाड़ियों को खरीदी जाएगी । और जानकारी देना चाहूंगा इसमें कई बड़े-बड़े सितारे जो की महिला खिलाड़ियों की रिजर्व कीमत भी रख दी गई है तय कर दी गई है आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा वूमेंस प्रीमियर लीग जो की सीजन 3 का आयोजन लगभग जनवरी महीने में हो जाएगी पूरी संभावना बताई गई है।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन किजिए |