UP-W VS MUM-W Dream11 Prediction Hindi- WPL Match No 16 – वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर 16 का जो मुकाबला होने वाली है आज 6 मार्च 2025 शाम 7:30 से यह मुकाबला अप ऑडियंस बनाम मुंबई इंडियन महिला के बीच खेली जाएगी दोनों ही टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए काफी लाजवाब मुकाबला खेल कर आ रही है वहीं पर यह मुकाबला इकाना स्टेडियम लखनऊ पर होने वाली है जो कि यूपी का होम ग्राउंड है।
दोस्तों अप ऑडियोज की टीम 6 मुकाबले में सिर्फ दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और सबसे निचले स्थान पर है प्वाइंट्स टेबल पर क्योंकि लगातार हार कर आ रही है वहीं पर मुंबई इंडियन महिला की टीम के बारे में बात किया जाए तो पांच मुकाबले में तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर स्थित है इस टीम के पास सुनहरा अवसर है प्लेऑफ में जाने का।
UP-W VS MUM-W Pitch Report Hindi- WPL Match No 16 – Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium
वहीं पर बात किया जाए अगर भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बारे में तो यहां की मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी जबरदस्त कारगर साबित हुई है यहां की मैदान का औसत स्कोर t20 मुकाबले में लगभग 180 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि यहां पर बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगी शबनम का प्रभाव को देखता हुआ।
दोस्तों इकाना की मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां की मैदान में सर्वाधिक रन 199 रन है और यहां पर अब तक नौ मुकाबला हुई है जिसमें से पांच मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और चार मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल की मैदान पर आप लोग को हम पहले ही बता दिए हैं की शबनम का काफी ज्यादा प्रभाव रहती है खास तौर पर आज का मुकाबला काफी लाजवाब एवं दमदार हम सभी को देखने को मिलेगी इकाना के स्टेडियम पर।
UP-W VS MUM-W Dream11 Prediction Hindi- WPL Match No 16 – आज के मुकाबले का बेहतरीन टीम प्रिडिक्शन
- विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया
- बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, एलिसा हीली, किरण नवगिरे
- ऑलराउंडर: अमेलिया केर, नेट स्किवर-ब्रंट , दीप्ति शर्मा, हेले मैथ्यूज
- गेंदबाज: सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़
- कप्तान के लिए अच्छा विकल्प -अमेलिया केर
- उप कप्तान के लिए अच्छा विकल्प -हरमनप्रीत कौर


यूपी वॉरियर्स महिला बनाम मुंबई इंडियन संभावित प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग 11 – एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग, सायमा ठाकुर, क्रांति गौड़
मुंबई इंडियन संभावित प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट स्किवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, अमनजोत कौर, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, अक्षिता महेश्वरी