THU Vs STR Pitch Report Hindi-हम सभी खेल क्रिकेट के शौकीन को पता होगा बिग बैश लीग मैच नंबर 3 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाली है मुकाबला 17 दिसंबर 2024 समय 1:45 से और यह जो मुकाबला होने वाली है सबसे जबरदस्त मैदान घरेलू मुकाबले के लिए मनुका ओवल कैनबरा स्टेडियम पर होने वाली है.
जानकारी देना चाहूंगा यहां पर मैदान जो है बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए और गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है वैसे. मैदान पर ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेली गई है हालांकि घरेलू मुकाबला है बहुत सारे हुई है जो कि पूरा रिपोर्ट आप लोग को मैं बताने वाला हूं काफी खोज दिन के साथ यह आर्टिकल लिख रहा हूं आप लोग नीचे जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर लीजिए.
Manuka Oval Canberra Pitch Report Hindi – पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड घरेलू मुकाबला का.
बताना चाहूंगा यहां की मैदान में बिग बैश लीग मुकाबले है 24 मुकाबला खेली गई है जिसमें से सबसे ज्यादा जीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं बात किया जाए तो ज्यादा मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और वहीं पर 10 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान की सतह बिल्कुल समतल है जिसके चलते यहां पर रन काफी अच्छे खासी बनती है दूसरा इनिंग पर.
कुल मैच खेली गई है अब तक। | 21 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 9 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 9 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 149 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 124 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 195/3 (20 Ov) घरेलू मुकाबला का |
सिडनी थंडर संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), सैम कॉन्स्टास, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, निक मैडिंसन, मैथ्यू गिल्केस (विकेटकीपर), ओलिवर डेविस, डेनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, वेस एगर, नाथन मैकएंड्रू, तनवीर संघा
एडिलेड स्ट्राइकर्स: मैथ्यू शॉर्ट, डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ओली पोप, एलेक्स रॉस, हैरी नील्सन, जेमी ओवरटन, फैबियन एलेन, ब्रेंडन डॉगेट/जॉर्डन बकिंघम, लॉयड पोप/हेनरी थॉर्नटन, कैमरन बॉयस