STR VS STA Head to Head Record T20 Domestic : एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच जो मैच नंबर 6 मुकाबला आज होनी है 1:45 में इसका आप लोग को हम आमने-सामने T20 डोमेस्टिक रिकॉर्ड यानी की घरेलू मुकाबला दोनों टीम के बीच कितना खेली है और कौन सी टीम किस पर हावी है पूरी रिपोर्ट आप लोग को मैं बताने वाला हूं इस पोस्ट के माध्यम से।
सबसे पहले तो आप सभी यह जानकारी प्राप्त कर लीजिए कि देखिए दोनों टीम पहला मुकाबला अपना हार चुके हैं और दूसरा मुकाबला जीत की और अग्रेषित करना चाहेगी और यह मुकाबला होगी डिलीट ऑल स्टेडियम पर तो चलिए आमने-सामने का रिकॉर्ड नीचे देख लीजिए आप लोग।
- STR VS STA Pitch Report Hindi-पिच रिपोर्ट और मुकाबले का पूरा विश्लेषण!
- 14वीं टीम से खेलते हुए युवक ने बिग बैश लीग मैच में रच दिया इतिहास, रातों-रात बना करोड़पति!
STR VS STA Head to Head Record T20 Domestic
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स के बीच जो आमने-सामने घरेलू मुकाबला है खेली है अब तक वह 11 मुकाबला खेली गई है जिसमें से एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 6 मुकाबले शानदार तरीके से जीत हासिल की है और वहीं पर मेलबर्न स्टार्च की टीम पांच मुकाबले जीत हासिल की गई है दोनों ही टीम आमने-सामने काफी भयंकर रूप से प्रदर्शन करके मैच में रोमांचक लाते हैं।
टोटल मुकाबला खेली गई है। | 11 |
एडिलेड स्ट्राइकर्स | 6 |
मेलबॉर्न स्टार्स | 5 |
बात किया जाए आज के मुकाबले में कौन सी टीम किस पर जीत का दबदबा बनाए रखेगी तो दिखे अनुमानित तौर पर प्रतिशत में तुलना किया जाए तो 53% मेलबॉर्न स्टार्स की टीम का है और वहीं पर एडेलेड स्ट्राइकर्स की टीम 47% उम्मीद रखे हैं आज के मुकाबले को जीतने का।
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स संभावित प्लेइंग 11
STR: मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), क्रिस लिन, जेक वेदरल्ड, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), एलेक्स रॉस, जेमी ओवरटन, डार्सी शॉर्ट, जेम्स बेज़ले, कैमरून बॉयस, हेनरी थॉर्नटन, लॉयड पोप।
STA: थॉमस फ्रेजर रोजर्स, बेन डकेट, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराइट, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ब्यू वेबस्टर, टॉम कुरेन, हैमिश मैकेंजी, कैंपबेल केलावे, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन करें |