STA vs HEA Head To Head Record t20 Domestic :-मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट का जो मुकाबला होगी इसके बारे में अगर बात किया जाए तो आप लोग को बताना चाहूंगा सबसे पहले यह मुकाबला 18 दिसंबर 2024 को होने वाली है और वहीं पर मेलबॉर्न स्टार्स पहले मुकाबले बहुत ही बुरी तरह से हार चुके वहीं पर मेलबॉर्न स्टार्स के दो मार्कस स्टोइनिस और टॉम करन काफी ज्यादा संघर्ष किया करने के बावजूद भी मैच हारना पड़ा.
वहीं पर अब जो ब्रिसबेन हीट से खेलने वाली है इसका आप लोग को आमने-सामने रिकॉर्ड के बारे में बताने वाला तो चलिए पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिएगा और यह मुकाबला 1:45 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर होने वाली है.
STA vs HEA Head To Head Record t20 Domestic
मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट का अगर आमने-सामने रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए तो देखिए दोनों टीम घरेलू मुकाबले में अब तक19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा, जो प्रदर्शन दिखाएं हैं, वह ब्रिसबेन हीट की टीम ने दिखाया है यह लोग साथ मुकाबला काफी जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किए हैं।
और वहीं पर मेलबॉर्न स्टार्स की टीम सिर्फ 7 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और जीत का अनुमान देखा जाए तो मेलबॉर्न स्टार्स टीम का लगभग 55% माना गया है.
STA जीता | 7 |
HEA जीता | 12 |
बेपरिणाम | 0 |
ड्रॉ | 0 |
टाई | 0 |
ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबॉर्न स्टार्स का संभावित प्लेइंग 11 मैच नंबर 4 का।
ब्रिसबेन हीट संभावित प्लेइंग XI: कोलिन मुनरो (कप्तान), जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), टॉम एल्सॉप, मैट रेनशॉ, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुहनेमन, विल प्रेस्टविज, जैक विल्डरमुथ, नाथन मैकस्विनी, स्पेंसर जॉनसन
मेलबर्न स्टार्स संभावित प्लेइंग XI: मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), थॉमस फ्रेजर रोजर्स, जो क्लार्क, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, टॉम करन, हैमिश मैकेंज़ी, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच, पीटर सिडल
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।