South Africa vs New Zealand 2nd Semi-Final Match Dream11 Prediction Hindi– दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होने वाली है। यह मुकाबला आज, 5 मार्च 2025 समय 2:30 पूर्वाह्न से खेलने प्रारंभ होगी। गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पर
वहीं पर सूचित करना चाहूंगा पहला सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय टीम काफी दमदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और यह वहीं पर आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला होगी इसमें से जो भी टीम जीतेगी सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी और भारत के साथ खेलने के लिए उतरेगी 9 मार्च 2025 को.
गद्दाफी स्टेडियम लाहौर पिच रिपोर्ट हिंदी में देखें.
गद्दाफी के मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए जन्नत स्वर्ग मानी गई है क्योंकि यहां की मैदान पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा फायदा मिलती है खासतौर पर यहां पर शुरू-शुरू में बल्लेबाजी और भी ज्यादा आसान होती है जैसे-जैसे पिच धीमी होगी फिर बल्लेबाजी के लिए मुश्किल वह सब हो सकती है इसलिए यहां पर औसत स्कोर वनडे मुकाबले में 250 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.
इसके अलावा दोस्तों यहां के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का भी रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है अगर मैदान धीमी हो जाती है खासतौर पर आज का मुकाबला काफी परिसर वाला मुकाबला है जिसके चलते आज टॉस जीतेंगे बाद पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और बोर्ड पर सबसे ज्यादा रन अर्जित करना चाहेगी तो आज का मुकाबला काफी लाजवाब एवं भयंकर होने वाली है.
हेड टू हेड [Head to Head]
अगर बात किया जाए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दोनों टीम अब तक 73 मुकाबले खेले हैं जिसमें से न्यूजीलैंड की टीम 26 मुकाबला जीत हासिल किए हैं वहीं पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और वहीं पर इसका कोई परिणाम नहीं आया था पांच मुकाबले का.
इसके अलावा नीचे टेबल पर बता दिया गया है और ध्यान रखें जब भी सेमीफाइनल मुकाबले या कोई भी बड़ा मुकाबला होती है तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी काफी नर्वस हो जाते हैं जिसके चलते मैच हारने का संकेत जताई जाती है तो आज जितने का सबसे ज्यादा संकेत न्यूजीलैंड टीम का है.
NZ | विवरण | SA |
26 | जीता | 42 |
5 | बेपरिणाम/ड्रॉ/टाई | 5 |
South Africa vs New Zealand 2nd Semi-Final Match Dream11 Prediction Hindi : बेस्ट टीम सुझाव

