SA Vs PAK Pitch Report Hindi–जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर बल्लेबाज फिर से करेंगे धुरंधर बल्लेबाजी या फिर यॉर्क से करेंगे बोलत परेशान, देखे तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, जो होने वाली है कुछ समय में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच, जानकारी देना चाहूंगा यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका अपने नाम कर चुकी है सीरीज और वहीं पर आज पाकिस्तान दोनों हार का बदला आज जरूर लेना चाहेगी।
क्योंकि पाकिस्तान एक प्रकार से घायल शेर बन चुका है जो की पूरी तरह से घायल हो चुके हैं सपना चूर हो चुके हैं हार कर और आज अपने हार का बदला लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम को हंड्रेड परसेंट अपना समर्थन देंगे. और वहीं पर दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से तैयार है तीसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हारने के लिए पाकिस्तान को.
SA Vs PAK Pitch Report Hindi-जोहान्सबर्ग वांडरर्स स्टेडियम
जी हां, यहां के मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी खासी मैदान है स इतना बहुत ही जबरदस्त मुकाबला वह देखने को मिले थे हालांकि आज भी बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को हम सभी समर्थकों को मिलेंगे, बताना चाहूंगा आज का एवरेज स्कोर लगभग 210 रन का बताई गई है मैच एक्सपर्ट द्वारा।
मैं आप लोग को यहां का आंकड़ा भी बता दे रहा हूं T20 इंटरनेशनल मुकाबला का कितना मैच खेली गई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कितना जीते हैं एवरेज स्कोर क्या है पूरी जानकारी टेबल पर सजा करके आप लोग को बताई गई है आप लोग इसका स्क्रीनशॉट मार लीजिएगा बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए
कुल मैच | 16 मुकाबला खेली गई है। |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 8 मुकाबला जीत हासिल हुई है. |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 7 बार जीत हासिल हुई है। |
पहली पारी का औसत स्कोर | 175 रन |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 157 रन |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 259/4 (18.5 Ov) दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के बीच जब हुई थी मुकाबला. |
न्यूनतम टीम स्कोर | 100/10 (12.2 Ov) दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जब हुई थी मुकाबला. |
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन देखिए संभावित प्लेइंग 11 तीसरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
- रासी वैन डेर डुसेन,
- रीज़ा हेंड्रिक्स,
- मैथ्यू ब्रीट्ज़के,
- डेविड मिलर,
- हीनरिक क्लासेन (कप्तान और विकेटकीपर),
- डोनोवन फरेरा,
- जॉर्ज लिंडे,
- एंडिले सिमेलाने,
- क्वेना मफाका,
- एनकाबा पीटर,
- ऑटनील बार्टमैन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:
- मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर),
- बाबर आज़म,
- साइम अयूब,
- उस्मान खान,
- तैय्यब ताहिर,
- इरफान खान,
- अब्बास अफरीदी,
- शाहीन शाह अफरीदी,
- हारिस रऊफ,
- सुफियान मुकीम,
- अबरार अहमद