Search

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया तीसरा T20: जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट, पूरी इनसाइट्स !

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया तीसरा T20: टाइटल पढ़ कर ही आप लोग समझ चुके होंगे कि दक्षिण अफ्रीका और भारत का जो मुकाबला आज होने वाली है वह सेंचुरियन के मैदान पर होने वाली है और आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा देखिए सबसे पहले आप लोग यह समझ लीजिए इस मैदान में और यहां का मौसम आज काफी गंभीरता बताई गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यानी कि बादल छाए हुए हैं बारिश होने का संकट काफी जोरों शोर से बताई गई है मीडिया सूत्रों के मुताबिक और वहीं पर आप लोग को हम मैदान से संबंधित भी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ेंगे आप लोग।

ये सभी पढ़े:-

सेंचुरियन स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी

देखिए इस मैदान का सबसे खास बात यह है कि यहां पर औसतन स्कोर बनते हैं जानकारी देना चाहूंगा अब तक सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है सिर्फ दो ही मुकाबले में बनी है जिसमें से 131 रन बनाई गई थी लेकिन वेस्टइंडीज ने तीन गेंद बचा ही था और वह मुकाबले को जीत हासिल कर लिए थे और वहीं पर क्विंटन डी को 44 गेंद पर 100 रन यही मैदान पर बनाए थे काफी जबरदस्त खेले थे जानकारी देना चाहूंगा सबसे बड़ा जो रन इस मैदान का है वह 259 रन का है T20 मुकाबला का।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और आज वहीं पर भारत और दक्षिण अफ्रीका का जो मुकाबला होने वाली है इसमें भी सबसे बड़ा रन बनते हुए हम लोग देख पाएंगे जी हां अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो वह 230 240 रन तक बना लेंगे इस मैदान पर बहुत ही जबरदस्त मुकाबला होगी और नीचे आप लोग को मौसम से संबंधित जानकारी बता रहे हैं देख लीजिए।

सेंचुरियन स्टेडियम मौसम रिपोर्ट

जी हां आप सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहूंगा आज बारिश होने का थोड़ा सा संभावना जताई गई है जिससे मैच में किरकिरा पैदा हो सकती है अगर बारिश हो गई तो वैसे तापमान अभी लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक है ।

जब मैच शुरू होगी उसे समय तापमान में काफी गिरावट हो सकती है और लगभग 20 डिग्री सेल्सियस तक तापमान आ सकता है जिससे बारिश होने का संभावना एवं संकेत बताई गई है हालांकि कुछ भी अपडेट आएगा आप लोग कम सोशल ग्रुप में सूचित कर देंगे।

टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन किजिए
Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

Related Post

Leave a comment

Latest Post