SA Vs IND 3rd t20i Pitch Report Hindi:- पिछला मुकाबले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन विकेट से हारने के बाद अब बहुत ही बड़ी बदलाव करने वाली है जी हां भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम का तीसरा सीरीज का T20 मुकाबला 13 नवंबर 2024 को जो होने वाली है इसमें आप लोग को हम पूरी पिच से संबंधित बताएंगे जो की इस मैदान का पिच रिपोर्ट क्या रहने वाला है और तेज गेंदबाज स्पिन गेंदबाज और बैट्समैन किन को मदद मिलेगी।
और कौन भरपूर मात्रा में इसका फायदा ले पाएंगे उसी के बारे में हम आज आप लोग को बहुत ही सटीक एवं शुद्ध भाषा में जानकारी आप लोग को देने वाला हूं इसलिए मेरे भाई मेरे चाहिए तो मेरे समर्थ आप पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिए।
SA VS IND Pitch Report Hindi- सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम
हां तो भाइयों बहनों यह जो मुकाबला तीसरा T20 मुकाबला होगी दक्षिण अफ्रीका के स्टेडियम सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम पर खेली जाएगी इस मैदान का अगर आप लोग को हम पीछे से संबंधित जानकारी दें तो आम तौर पर यहां पर तेज गेंदबाज काफी उछाल गति के साथ बोलिंग करते हैं जिससे विकेट जाने का संकेत जताई गई है पावर प्ले में।
और वहीं पर दूसरा इन पर स्पिन गेंदबाज काफी ज्यादा दबाव में डाल सकते हैं बीच के ओवर पर जिससे बैट्समैन काफी दबाव महसूस कर सकते हैं और अनुमान लगाई गई है कि विकेट भी जा सकती है और इस मैदान का एवरेज स्कोर पहली इनिंग का 170 रन का है जो कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि पहले बल्लेबाज ही करना आसान मानी गई है।
Read also:-
सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आंकड़े T20 मुकाबले में
देखो दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों ही टीम इस मैदान पर अब तक T20 इंटरनेशनल मुकाबला टॉस जीतकर बल्लेबाजी किए हैं और दोनों में ही भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है तो यहां पर बल्लेबाजी करना आसान है।
और बात किया जाए कल मुकाबले इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका कितनी बार खेली है तो बताना चाहूंगा 15 बार के लिए है जिसमें से भारतीय टीम 12 मुकाबले जीते हैं और साउथ अफ्रीका तीन मुकाबले जीत हासिल किया है।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन किजिए |