RCB VS DC Dream11 Prediction Hindi , IPL Match No 24th-आईपीएल मैच नंबर 24 का मुकाबला और आज 10 अप्रैल 2025 को जो मुकाबला होने वाली है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच होने वाली है जहां पर सीजन नंबर 18 में दोनों ही टीम काफी लाजवाब प्रदर्शन की है हालांकि अब तक काफी लाजवाब फॉर्म में रहा है दोनों टीम और काफी भयंकर मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेगी.
सभी खेल के चाहने वाले को बताना चाहूंगा यह जो बेंगलुरु और दिल्ली का मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला बेंगलुरु के मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाली है जहां पर बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर काफी ऑडियंस हम सभी को देखने को मिलेगी और काफी भयंकर लाभ बेंगलुरु की टीम को होने वाली है और वहीं पर कांस्टेबल के बारे में बात किया जाए तो बेंगलुरु की टीम चार मुकाबले में तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है दिल्ली की टीम तीन मुकाबले में तीन मुकाबले लगातार और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर है.
M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report Hindi
चिन्नास्वामी के मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है हालांकि यहां के मैदान का पहला इनिंग का औसत स्कोर 141 रन का है परंतु आईपीएल में औसत स्कोर काफी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि यहां की मैदान में बल्लेबाज काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
जो भी टीम पहले जीतने के बाद गेंदबाजी करते हैं उसकी जीत का अनुमान 99% हो जाता है क्योंकि यहां पर बाद में बल्लेबाजी करना और भी आसान होती है हालांकि यहां पर कुछ हद तक मदद स्पिन गेंदबाज को भी मिलती है जब डेथ ओवर पर बॉलिंग करने के लिए स्पिन गेंदबाज को थमाया जाता है नीचे आप लोग देख लीजिए टेबल पर बता दिया गया अधिक जानकारी.
Total matches | 18 |
Matches won batting first | 7 |
Matches won bowling first | 9 |
Average 1st Inns scores | 141 |
Average 2nd Inns scores | 136 |
Highest total recorded | 212/4 (20 Ov) by IND vs AFG |
Lowest total recorded | 99/10 (19.3 Ov) by RSAW vs NZW |
RCB VS DC Dream11 Prediction Hindi , IPL Match No 24th – कप्तान के लिए विराट कोहली या फिर कल राहुल रहेगा बेस्ट!
- विकेटकीपर केएल राहुल, फिल सॉल्ट
- बैटर विराट कोहली, रजत पाटीदार
- ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कृणाल पांड्या, लियाम लिविंग्सटन, विप्राज निगम
- गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव
- कप्तान रजत पाटीदार /विराट कोहली
- उप-कप्तान मिचेल स्टार्क/केएल राहुल


बेंगलुरु टीम संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल
दिल्ली टीम संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा