MUM-W VS GJ-W Dream11 Prediction Hindi – वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर 19 का आज मुकाबला जो होने वाली है मुंबई इंडियन महिला बनाम गुजरात महिला के बीच दोनों ही टीम इस मुकाबले को खेलने के लिए हैं तैयार और यह मुकाबला आज 10 मार्च 2025 समय 7: 30 से खेलना शुरू किया जाएगा। और आज का रोमांचक मुकाबले हम सभी को Brabourne Stadium Mumbai के स्टेडियम पर देखने को मिलेगी।
मुंबई इंडियंस की टीम 6 मुकाबले में चार मुकाबले जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर स्थित है और मुंबई इंडियन महिला की टीम क्वालीफाई कर चुकी है प्लेऑफ की रेस के लिए वहीं पर गुजरात महिला की टीम्स इस साल काफी शानदार एवं लोगों को प्रभावित किए हैं इस टीम के बारे में बात किया जाए तो सात मुकाबले में चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है यह भी टीम क्वालीफाई कर चुकी है।
MUM-W VS GJ-W Pitch Report Hindi-Brabourne Stadium Mumbai
मुंबई महिला किस टीम और गुजरात महिला की टीम बराबर्न स्टेडियम मुंबई पर पहली बार खेलने के लिए उतरेगी यहां की मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां की मैदान का औसत स्कोर t20 मुकाबले में 180 रन का है यहां के मैदान पर बल्लेबाजी काफी जबरदस्त एवं शानदार तरीके से होती है।
यहां के मैदान पर 11 मुकाबला हुई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच मुकाबले और वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और यहां के मैदान का सर्वाधिक रन 209 रन का है हालांकि इस मुकाबले में यह रिकॉर्ड टूट सकती है।
MUM-W VS GJ-W Dream11 Prediction Hindi WPL Match No 19
- विकेटकीपर – बेथ मूनी
- बल्लेबाज – हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर
- ऑलराउंडर – हेली मैथ्यूज ,डिएंड्रा डॉटिन, नेट साइवर ब्रंट , अमेलिया केर, एश गार्डनर
- गेंदबाज – शबनीम इस्माइल, तनुजा कंवर, काशवी गौतम।
- कप्तान- हेली मैथ्यूज
- उपकप्तान- नेट साइवर ब्रंट


मुंबई इंडियन महिला बनाम गुजरात महिला का संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियन महिला संभावित प्लेइंग 11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।
गुजरात जेंट्स महिला संभावित प्लेइंग 11: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमालथा, हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।