MR-W VS BH-W Dream11 Final Match Prediction Hindi:- बिग बैश वूमेन लीग का फाइनल मुकाबला Melbourne Renegades vs Brisbane Heat Women के बीच खेली जाएगी वो भी जबरदस्त मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) स्टेडियम पर।
बताना चाहूंगा मेलबर्न रेनेगेड्स अब तक लाजवाब प्रदर्शन करके यानी कि अपने ग्रुप स्टेज में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करके फाइनल प्रवेश की है। ओर वही पर ब्रिस्बेन हीट अपनी अनुभव से एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करके फाइनल ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी
दोस्तों अगर बात करें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर जो फाइनल मुकाबले होंगे यहां की मैदान बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है खासकर फाइनल मुकाबले में बहुत ही ज्यादा गंभीरता एवं परिसर से दोनों की टीम खेलेंगे और मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन कहां है और यहां पर फाइनल मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेंगे वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेंगे क्योंकि उसकी सोच यही रहेगा की बहुत ही कम स्कोर पर रोका जाए और पीछा करते हुए जीत जाए।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर अब तक पिछले पांच मुकाबले में 61 विकेट ली जा चुकी है जिसमें से तेज गेंदबाज 31 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं और वहीं पर स्पिन गेंदबाज 30 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं तो वैसे इस मैदान पर स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाज दोनों को बराबर मदद मिलते हैं।
MR-W VS BH-W Top Players List For Final Match
जेमिमा रोड्रिग्स के बारे में बात किया जाए तो यह लड़की जो मुकाबला खेल कर 266 रन बनाई है इनको आप लोग अपने टीम पर सम्मिलित कर सकते हैं इसके अलावा ग्रेस हैरिस 10 मैच खेलकर 248 रन बना चुकी है यह भी जबरदस्त प्रदर्शन करती है। ओर वही जेस जोनासन 10 मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं बेस्ट खेलकर लूसी हैमिल्टन 6 मैच खेलकर 11 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं।
हेले मैथ्यूज़ के बारे मे बात किया जाए तो ये खिलाड़ी 9 मैच खेलकर 255 रन बना चुकी हैं अच्छा प्रदर्शन करके और वहीं पर कोर्टनी वेब अब तक 249 रन बनाए हैं मिडिल ओवर पर आके लाजवाब प्रदर्शन करती हैं। सोफी मोलिनक्स 6 मैच खेलकर अब तक 15 विकेट ले पाए हैं। ओर वही पर एलिस कैप्सी 8 मैच खेलकर 13 विकेट ले पाए हैं।
MR-W VS BH-W Dream11 Final Team Prediction
- विकेटकीपर: जॉर्जिया रेडमेन
- बल्लेबाज: हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, कर्टनी वेब
- ऑलराउंडर: सोफी मोलिन्यूक्स, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन
- गेंदबाज: जॉर्जिया वेयरहैम, शिखा पांडे, सारा कॉयटे, लूसी हैमिल्टन
- कप्तान: हेली मैथ्यूज/जॉर्जिया वेयरहैम
- उप-कप्तान: ग्रेस हैरिस/शिखा पांडे
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।