Kotambi Stadium Vadodara Pitch Report In Hindi- कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पर पहली बार WPL मुकाबला का आगाज हो चुकी है और यहां पर आप तक तीन मुकाबले हुई है और तीनों ही मुकाबले बहुत ही शानदार हम सभी को देखने को मिली है। दोस्तों, बड़ौदा की मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत। मानी जाती है क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा ही रन बनते हुए हम लोग देख पाए हैं.
बड़ौदा स्टेडियम गुजरात पर स्थित है, जो कि यहां की मैदान हमेशा से काफी रोमांचक मुकाबले हम सभी को देखने को मिली है। हालांकि इससे पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुई है और अब 2025 में पहली बार सीजन 3 के वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबला। लगभग तीन मुकाबले आयोजित हुई है अब चार मुकाबले इसी मैदान पर आयोजित होने वाली है.
Kotambi Stadium Vadodara Pitch Report In Hindi
कौटुंबी की मैदान पर सबसे ज्यादा रनों की बौछार हमसे भी को देखने को मिली है वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबले में हालांकि. वूमेन प्रीमियर लीग सीजन 3 के तीसरा मुकाबला में लगभग औसत स्कोर के करीब ही रन बनी परंतु मुकाबले काफी गंभीर एवं रोमांचक हम सभी को देखने को मिली यहां के मैदान का औषधि स्कोर 155 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
यहां की मैदान पर अब तक पांच मुकाबले में टोटल 61 विकेट जा चुकी है जिसमें से भाई मेरे 24 विकेट तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा जो विकेट लेने में सफलता हासिल की है वह स्पिन गेंदबाज द्वारा यहां पर स्पिन गेंदबाज को काफी ट्रेन और घुमाओ स्विंग तेज गेंदबाज को देखने को मिलती है जिसके चलते बल्लेबाज हक्का-बक्का रह जाती है और अपना विकेट गवा देती है हालांकि दूसरे इनिंग पर शबनम की वजह से बल्लेबाजी काफी अच्छी खासी होती है.
Read Also-
- DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04 – चौथे मुकाबले का बेस्ट टीम सुझाव
- Dream 11 Small Leauge Wining Tips : ड्रीम11 में स्मॉल लीग इस ट्रिक से जीते और रातों-रात करोड़पति बने
Kotambi Stadium, Vadodara t20 Record – T20 मुकाबले का आंकड़ा
बड़ौदा स्टेडियम पर पहली बार वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबले आयोजित हुई है, जिसमें से यहां के मैदान पर अब तक तीन मुकाबले हुई है और तीनों मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हार चुकी है।
इसके अलावा वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबले में T20 मुकाबला का सर्वाधिक रन 204 रन है 4 विकेट गंवाकर बनाई गई थी क्योंकि नीचे मैं आप लोगों को टेबल पर भी दिखा दे रहा हूं.
वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबले अब तक हुई है. | 3 मुकाबला हुई है अब तक। |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल की है. | 0, अब तक एक भी नहीं। |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल की है. | 3 जीत दर्ज हुई है। |
वूमेन प्रीमियर लीग मुकाबला का सर्वाधिक रन. | 204/4 विकेट गाकर बनाई गई थी बेंगलुरु महिला बनाम. गुजरात जॉइंट्स महिला के बीच. |
Kotambi Stadium, Vadodara ODI Record – वनडे मुकाबले का आंकड़ा
यहां की मैदान पर वनडे मुकाबला. कुछ दिन पहले खेली गई थी इंडिया महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो मुकाबला जीत हासिल की थी और एक मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल की थी।
और यहां की सर्वाधिक रन जो बनाई गई थी वह 358 रन 5 विकेट गंवाकर बनाई गई थी और यहां का वनडे मुकाबले में औसत स्कोर लगभग 278 रन का था.
Total matches | 3 |
Matches won batting first | 2 |
Matches won bowling first | 1 |
Average 1st Inns scores | 278 |
Average 2nd Inns scores | 171 |
Highest total recorded | 358/5 (50 Ov) by INDW vs WIW |