IND-W Vs WI-W Pitch Report Hindi-भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला की टीम आमने-सामने पहली बार भारत के सबसे खास मैदान डीवाई पाटिल स्टेडियम उतरेगी जानकारी देना चाहूंगा यह मुकाबला भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला का जो होने वाली है रविवार के दिन शाम 7:00 बजे से.
दोनों टीमों के बीच T20 मुकाबला होने वाली है अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, जिसमें से सबसे जबरदस्त प्रदर्शन दिखा कर आ रही है भारतीय महिला की टीम और वहीं पर वेस्टइंडीज महिलाओं के लिए काफी चुनौती वाली बात हो सकती है, क्योंकि भारतीय टीम को भारत में आकर हारना चलिए पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं मैदान का कंडीशन क्या रहने वाली है इस मैदान पर पोस्ट को पूरा अंतर पढ़ने का प्रयास कीजिए।
IND-W Vs WI-W Pitch Report Hindi – डीवाई पाटिल स्टेडियम
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के बारे में बात करें, तो यहां की मैदान बिल्कुल समतल मैदान है यहां पर रन सबसे ज्यादा बनने का उम्मीद जताई गई है, क्योंकि यहां पर बोल काफी ज्यादा स्विंग और कटर देखने को नहीं मिलेंगे, जिसके चलते बल्लेबाज भरपूर मात्रा में फायदा उठा पाएंगे, इनिंग का पहला एवरेज स्कोर लगभग। 190 रन का रहा है इस मैदान पर. हालांकि आज दोनों ही विस्फोटक टीम के बल्लेबाज सबसे बड़ा. रन बनाने का टारगेट कर सकते हैं और आज सूत्रों के मुताबिक पता लगा है, कि आज सबसे ज्यादा रन इस यहां की मैदान पर बनने वाली है।
भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला का संभावित प्लेइंग इलेवन T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में
भारतीय महिला– स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, एस सजीवन, रेणुका सिंह, राधा यादव, तितास साधू, साइमा ठाकोर
वेस्टइंडीज महिला- हीली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शैमीन कैंपबेले (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहैरेक, शबिका गजनबी, शमिलिया कॉनेल, जैदा जेम्स