IND-W VS PAK-W Dream11 Prediction :इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का मैच आज गुरुवार यानी की 19 जुलाई 2024 को 7:00 बजे Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla के सर जमीन पर खेली जाएगी.
और वहीं पर भारतीय महिला टीम अपना हंड्रेड परसेंट जीत के लिए देगी क्योंकि वह चाहेगी कि एशियाई महिला कप का पहला मैच जीत के साथ शुरुआत करें, जीत के साथ आवाज करें चले बात कर लेते हैं इंडिया-पाकिस्तान महिला का जो मैच खेली जाएगी इसमें dream11 टीम कैसे बनाएंगे.
IND-W VS PAK-W Pitch Report
यह जो मैदान है श्रीलंका में स्थित Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla यहां पर। एवरेज स्कोर के बारे में बात करते हैं, तो 150 रन बन जाएंगे, और वहीं पर यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेंगे, वह बैटिंग करेंगे, क्योंकि पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत यहां पर 6 मुकाबला हुआ है।
और वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम दो मुकाबला जीती है, तो इस रिकार्ड को देखकर टीम के कप्तान पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला ले सकती है। और यहां का पहले बैटिंग करके एवरेज स्कोर 135 का है और वहीं पर दूसरा इनिंग पर एवरेज स्कोर 125 का है, तो 10 रन का अंतर दिख रहा है, औसत स्कोर पर यह भी एक अच्छा फैक्टर है।
IND-W VS PAK-W Weather Report
बताना चाहूंगा इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का जो मैच खेली जाएगी इसमें तापमान बिल्कुल 25° सेल्सियस तक रहेगा और बारिश नहीं होने की उम्मीद है
क्योंकि आप सभी को यह भी जानकारी देना चाहूंगा अभी लंका प्रीमियर लीग का मुकाबला चल रही है उसमें बारिश किसी भी मैच में देखने को नहीं मिली है तो यह भी तय है कि एशिया कप में भी हम लोगों को मैच. में किसी भी प्रकार का कोई बारिश खलल नहीं बन सकता है।
IND-W VS PAK-W Dream11 Prediction Team
- Wicket-keeper: Richa Ghosh
- Batters: Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Shefali Varma, Jemimah Rodrigues
- All-rounders: Deepti Sharma (Captain), Pooja Vastrakar, Nida Dar (Vice Captain), Fatima Sana
- Bowlers: Radha Yadav, Sadia Iqbal
India Women vs Pakistan Women Probable Playing XI
बताना चाहूंगा दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन अभी अनुमानित तौर पर दिया गया, क्योंकि टॉस के बाद आप लोग को फाइनल प्लेइंग 11 टेलीग्राम ग्रुप व्हाट्सएप चैनल में मिल जाएगा।
India Women Playing XI: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल।
Pakistan Women Playing XI : गल फिरोजा, सिद्रा अमीन, सदाफ शम्स, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाद, उमाइमा सोहेल, फातिम सना, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
join our WhatsApp group link | Click Here |
join our Telegram group link | Click Here |