IND Vs SA 4th t20i Pitch Report Hindi – फाइनली दक्षिण अफ्रीका और भारत का जो सीरीज मुकाबला चल रही है और आज अंतिम मुकाबला है और यह मुकाबला जो होने वाली है आज 8:30 15 नवंबर 2024 को तो बताना चाहूंगा सबसे जबरदस्त स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। और वहीं पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडम मरकाम कप्तान का भार संभालेंगे।
और यह सीरीज मुकाबला जो होने वाली है इसमें भारतीय टीम अपने नाम करने के लिए आज काफी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी तो चलिए नीचे आप लोग को मैं मैदान से संबंधित पूरी रिपोर्ट सटीक दे रहा हूं और इसका रिकॉर्ड भी बताएंगे इसलिए पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिए आप सभी खेल प्रेमी।
Read Also –
- India Vs South Africa t20 dream 11 prediction team
- Ps w vs St W Dream11 best team:- ऐसे बनाए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम
जोहांसबर्ग द वांडरर्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी
देखिए भाइयों इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल मुकाबले अब तक 26 खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 मुकाबला जीत हासिल हुई है और वहीं पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम भी तेरा मुकाबला जीत हासिल किए हैं तो इस मैदान पर टॉस का किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यहां पर कोई भी टीम अपने अनुसार टॉस जीत करके फैसला ले सकते हैं बैटिंग या बॉलिंग करने का।
और बताना चाहूंगा इस मैदान पर एवरेज स्कोर पहले पहाड़ी का 190 रन है और वहीं पर दूसरा इनिंग का एवरेज स्कोर 155 रन का यानी कि दूसरे इनिंग पर औसत स्कोर घटता है तो आप सभी को यह भी पता होगा यह जो दक्षिण अफ्रीका और भारत का मुकाबला होती है काफी जबरदस्त मुकाबला होती है और दोनों ही टीम बहुत ही संपूर्ण समर्पित कर देते हैं जितने के लिए।
जोहांसबर्ग द वांडरर्स स्टेडियम पिच रिकॉर्ड t20 में
और जानकारी देना चाहूंगा इस मैदान पर सबसे बड़ा रनिंग की विशाल रन 20 ओवर का इंटरनेशनल मुकाबले में 260 रन का है जो कि श्रीलंकाई टीम ने बनाया था 260 रन।
और अगर बात किया जाए डीफेन के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका है ने 118 डिफेंस किए थे जो कि यहां पर अगर 200 रन भी बनेंगे तो 200 रन भी चेंज किया जाएंगे बहुत ही आसानी के साथ।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |
टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन किजिए |