IN-W Vs WI-W Best Player Selection : कुछ ही समय के बाद भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला का दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है समय 7:00 बजे से जानकारी देना चाहूंगा इसी मैदान पर भारतीय महिला ने काफी जोश वह जुनून के साथ जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की थी अब दूसरा मुकाबला भी जीतने के लिए आज जबरदस्त प्रदर्शन करेगी.
जी हां आज मैं आप लोग को सिर्फ वेस्टइंडीज महिला और भारतीय महिला का जो मुकाबला होगी दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इसका बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ियों का प्रदर्शन रिपोर्ट के बारे में बताने वाला हूं कौन सी खिलाड़ी सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करती है जिससे आप लोग को सभी जानकारी मिलने वाली है बस पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिए.
IN-W Vs WI-W Best Player Selection
- डिएंड्रा डॉटिन -यह खिलाड़ी काफी जबरदस्त फॉर्म में है पिछला मुकाबला में 52 रन बनाई थी और dream11 पर काफी अच्छा सिलेक्शन है तो इनको आप लोग हर हाल में ले सकते हैं।
- स्मृति मंधाना-इनके बारे में बात किया जाए तो यह 10 मुकाबले में 302 रन बनाए हैं और वहीं पर पिछला मुकाबला में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करके 54 रन बनाई थी.
- हरमनप्रीत कौर-इनके बारे में बात किया जाए तो यह 9 मैच खेलकर 245 रन बनाई है पिछला मुकाबला में उतना अच्छा नहीं कर पाई थी लेकिन यह भी जबरदस्त खिलाड़ी है.
- दीप्ति शर्मा-इनके बारे में बात किया जाए तो यह भारतीय ऑलराउंडर महिला है 10 मुकाबले में 16 विकेट ले पाई और पिछला मुकाबला में इन्होंने दो विकेट शानदार तरीके से ली पाई थी.
- हैली मैथ्यूज-इनके बारे में बात किया जाए तो यह वेस्टइंडीज के शान है 10 मैच में अब तक 345 रन बना चुकी है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला जो पहली सीरीज का खेली गई भारत में उसमें इसका कोई अच्छा योगदान नहीं रहा.
- रेणुका सिंह-यह पिछले 10 मुकाबले में 14 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं पिछला मुकाबला में अच्छा प्रदर्शन दिखाई थी हालांकि विकेट कम ले पाई थी.
- एफी फ्लेचर-यह खिलाड़ी बहुत ही जबरदस्त है 10 मैच में अब तक 21 विकेट ले पाई है लाजवा परमिशन करती है इनका लाजवाब कटर बोल देखने को मिलेंगे.
- करिश्मा रामहरक-यह अब तक 9 मैच खेली है काफी युवा खिलाड़ी है 10 विकेट ले पाई है इनका भी सिलेक्शन काफी अच्छा रहेगा पीछा मुकाबले में जबरदस्त परमिशन दिखाई थी.