IN-W Vs PK-W Pitch Report : आज का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाली है इंडिया-पाकिस्तान महिला का मैच होने वाली है जिसमें से आप लोग टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं उससे पहले आप लोग पिच की जानकारी प्राप्त करने के लिए आए हैं आप सभी को यहां पर हम इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का जो आज मैच खेली जाएगी 7:00 पूर्वाह्न से
आप सभी को यहां पर पिच के बारे में पूरा सटीक प्रदान करेंगे ताकि एक आप लोग अच्छा खासा सा टीम बनाकर बेहतरीन सा परफॉर्मेंस दिखा सके और अच्छा खासा रकम जीत सके।
IN-W Vs PK-W Pitch Report Hiindi
Rangiri International Stadium in Dambulla मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां पर अगर महिलाओं का रिकार्ड देखा जाए तो पहली इनिंग पर 135 रन बन जाते हैं और वहीं पर दूसरा इनिंग के बारे में बात किया जाए तो 125 रन बनते हैं.
साथ-साथ यहां पर महिलाओं का एवरेज स्कोर लगभग 155 का है 120 गेंद पर यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिल जाती है और स्पेन गेंदबाज भी इस मैच पर राज कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बोल काफी ज्यादा टर्न हम लोगों को देखने को मिल सकता है.
और आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा इस मैदान पर पुरुष। खिलाड़ी द्वारा। बनाए गए सबसे बड़ा रन 209 रन है, जो कि इस मैदान का सबसे विशाल रन माना जाता है, तो क्या महिला की टीम इस रन को तोड़ सकती है, यह सिर्फ इंडिया का महिला ही कर सकती है तो आज आप लोग को, जो मैच होने वाली है, काफी धमाकेदार देखने को मिलेगा।
आप सभी को यह भी जानकारी दे दो यह जो मैदान है बिल्कुल 6 मैच खेला गया है इस मैदान पर और वहीं पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार मुकाबले जीत हासिल हुई है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम दो मुकाबले जीते हैं। तो यहां पर टॉस जीतने के बाद बैटिंग किया जाएगा।
इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का आमने-सामने का रिकॉर्ड T20 मुकाबले में।
अब तमाम लोगों को जानकारी देना चाहूंगा इंडिया महिला तथा पाकिस्तान महिला का अब तक 14 मुकाबला खेली गई है जिसमें से 11 मुकाबला टीम इंडिया महिला द्वारा जीत हासिल हुई है और वहीं पर। तीन मुकाबले ऐसा था, जिसने इंडिया को हार गई थी पाकिस्तान के आगे।
वैसे आज बात किया जाए विनिंग पॉसिबिलिटी की तो इंडिया की टीम 90% जीत की दरकार, यानी की जीत का चांस रखे हैं और वहीं पर पाकिस्तान की टीम मात्र 10% जीत का उम्मीद रखी है।
ज्वाइन व्हाट्सएप चैनल | क्लिक कीजिए |
ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप | क्लिक कीजिए |