GJ-W Vs DEL-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 17 – गुजरात जॉइंट महिला बनाम दिल्ली महिला के बीच वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर 17 का मुकाबला आज इकाना स्टेडियम लखनऊ पर आयोजित होने वाली है सूचना देना चाहूंगा दोनों ही टीम में से आज भी टीम जीतेगी पहले ऑफ में की रेस में वह पक्की जगह बना लेगी।
गुजरात जेंट्स की टीम 6 मुकाबले में खेलकर तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं और तीन मुकाबले हार चुकी है प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर स्थित है और वहीं पर दिल्ली कैपिटल महिला की टीम 7 मुकाबले में पांच मुकाबले जीत हासिल करके नंबर वन पर क्वालीफाई कर चुकी है।
GJ-W Vs DEL-W Pitch Report Hindi, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बारे में भाई बात करूं तो यहां के मैदान पर औसत स्कोर के करीब रन बनती है पिछला मुकाबला में 150 रन के करीब बने थे और औसत स्कोर लगभग 155 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
यहां की मैदान पर अब तक टोटल नो मुकाबला हुई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच मुकाबले वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान का सबसे ज्यादा सबसे बड़ा रन 199 रन 5 विकेट गंवाकर बनाई गई थी।
GJ-W Vs DEL-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 17 – टीम चयन
- विकेटकीपर:बेथ मूनी
- बल्लेबाज:,मेग लैनिंग,शेफाली वर्मा,हरलीन देओल
- ऑलराउंडर:
- एशले गार्डनर (कप्तान),मरिज़ाने कैप (कप्तान),एनाबेल सदरलैंड,डिएंड्रा डॉटिन,जेस जोनासन (उप-कप्तान)
- गेंदबाज:शिखा पांडे,काश्वी गौतम
- कप्तान:एशले गार्डनर / मरिज़ाने कैप
- उप-कप्तान:जेस जोनासन / शेफाली वर्मा


DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।