GG-W vs UPW-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 03 – वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर 3 का, जो मुकाबला होने वाली है दिनांक 16 फरवरी 2025 को यह मुकाबला खेली जाएगी गुजरात जॉइंट्स बनाम उत्तर प्रदेश महिला के बीच दोनों ही टीम। जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आज हम सभी को देखने को मिल सकता है. कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा पर
वहीं पर दोस्तों आप सभी को पता होना चाहिए पहला मुकाबला गुजरात. टीम ने 201 रन बनाई थी पहले बल्लेबाजी करते हुए जिसमें से गार्डनर का काफी जबरदस्त प्रदर्शन रहा था फिर भी मुकाबला को हार चुकी थी इसलिए हर चुकी थी क्योंकि काफी घटिया फील्डिंग रहा था इसके अलावा अब वह पहली जीत की तलाश में आज उत्तर प्रदेश महिला के जो कप्तान है दीप्ति शर्मा उनके खिलाड़ियों से खेलेगी।
Kotambi Stadium, Vadodara Pitch Report Hindi
यहां के मैदान पर अब तक वूमेंस परिमल लीग मुकाबले दो बार हुई है। इस सही सीजन में जिस्म से पहले मुकाबले में 400 रन बनाई गई थी दोनों टीमों के बीच, और वहीं पर, जब दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को खेली गई तो उसमें रोमांचक मुकाबले हम सभी को देखने को मिले, जिसमें से 165 रन के करीब बनी गई थी, पहली इनिंग पर
उसके बाद जो यहां की मैदान है बल्लेबाजी के लिए बेहद आसान मैदान है और यहां की मैदान का औसत स्कोर लगभग 170 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि शबनम का प्रभाव अत्यधिक पड़ सकता है जिसके चलते. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए आसानी होगी.
GG-W vs UPW-W Dream11 Prediction Hindi
- विकेटकीपर- बेथ मूनी बल्लेबाज– दयालन हेमलता, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस
- ऑलराउंडर– एश्ले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल
- गेंदबाज– प्रिया मिश्रा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन


गुजरात जायंट संभावित प्लेइंग XI-
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ट, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डियांड्रा डॉटिन, सयाली सतघरे, तनूजा कँवर, प्रिया मिश्रा, काश्वी गौतम
यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग XI-
दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, चमारी अट्टापट्टू, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एकलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवनी