Dream11 Prediction SA Vs PAK 3rd T20i:-लगातार दो जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका फिर से तीसरा जीत के लिए आज उतरना चाहेगी अपने ही होम ग्राउंड The Wanderers Stadium, Johannesburg स्टेडियम पर। और वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला जीत के लिए काफी संघर्ष मेहनत व मुशक्कत करने वाली है आप सभी को पता होगा यह तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज 9:30 पूर्वाह्न से खेलने प्रारंभ होगी 14 दिसंबर को।
Reeza Hendricks और Rassie van der Dussen की शानदार प्रदर्शन से 19 ओवर 3 गेंद में ही 206 रन का पीछा कर लिया गया था और पाकिस्तान टीम को धूल चटाने में कामयाब हुआ इसी का बदला लेने के लिए आज फिर से मैदान पर उतरेगी ।
Dream11 Prediction SA Vs PAK 3rd T20i :- टीम चयन देखे !
- विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद रिज़वान.
- बल्लेबाज: डेविड मिलर, बाबर आजम , रासी वान डेर डुसेन
- ऑलराउंडर: सैम अयूब , जॉर्ज लिंडे
- गेंदबाज: अब्बास अफरीदी, ओटनील बार्टमैन, अबरार अहमद , शाहीन अफरीदी
- कप्तान का चुनाव -शाहीन अफरीदी / सैम अयूब
- उप कप्तान का चुनाव -हेनरिक क्लासेन / डेविड मिलर
SA Vs PAK Head To Head Record t20 International
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का आमने-सामने T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों टीम 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दक्षिण अफ्रीका की टीम 11 मुकाबला जीत हासिल की है और वहीं पर पाकिस्तान की टीम 12 मुकाबला जीत हासिल की है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सामने उसके होम ग्राउंड पर दो मुकाबले लगातार हार चुकी है।
और यह जो तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेली जाएगी इसमें भी सबसे ज्यादा जीतने का चांस दक्षिण अफ्रीका टीम का बताई गई है लगभग 70% लोग में वोट दिए हैं इसकी जीत का।
तीसरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला का प्लेइंग इलेवन देखें संभावित
साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI–रिजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमज़ी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन.
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI-मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सईम अयूब, उस्मान खान, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.