Search
DEL-W Vs BLR-W Dream11। Prediction Hindi ,WPL Match No 04

DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04 – चौथे मुकाबले का बेस्ट टीम सुझाव

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

DEL-W Vs BLR-W Dream11। Prediction Hindi ,WPL Match No 04-वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर चार मुकाबला, जो होने वाली है दिल्ली महिला बनाम बेंगलुरु महिला के बीच 17 फरवरी 2025 समय 7:30 से जानकारी देना चाहूंगा। पहला मुकाबला जो सीजन 3 वूमेन प्रीमियर लीग का हुई। उसमें से बेंगलुरु की टीम शानदार अपना प्रदर्शन किया। 6 विकेट से मुकाबला से जीत हासिल किया था 9 बोल शेष रह गई थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम. सीजन 3 मुकाबले में मैच नंबर दो मुकाबले खेले उसमे भी दिल्ली कैपिटल टीम की भी शानदार प्रदर्शन रही. जिसमें से कांटे, कांटे की टक्कर हम सभी को देखने को मिली और दो विकेट से शानदार जीत हासिल किया तो दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला जीत हासिल कर चुकी है. और सीजन 3 का चौथा मुकाबला खेलने वाली है कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा पर

DEL-W Vs BLR-W Pitch Report Hindi – DEL-W Vs BLR-W

कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पर वूमेन प्रीमियर लीग सीजन तीसरे का आज चौथा मुकाबला खेली जाएगी लगातार, जिसमें से पहले मुकाबले में पहले ही दिन 400 रन बनाई गई थी। उसके अलावा दूसरे मुकाबले में 160 रन एक टीम पर बनाई गई थी। उसके साथ-साथ जानकारी देना चाहूंगा, जब तीसरा मुकाबला खेली गई। 144 रन के करीब बनाई गई थी तो यहां पर औसत स्कोर लगभग 150 रन का है.

इसके अलावा यहां की मैदान शबनम काफी ज्यादा पड़ती है। इसलिए टीम के कप्तान, टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेती है। इसके साथ-साथ सूचना देना चाहूंगा, यहां के मैदान पर काफी अच्छा टर्न और घुमाओ देखने को मिलती है। वहीं पर तेज गेंदबाज सही लाइन और लाइन से बोलिंग फेकेगी टू बड़ौदा के स्टेडियम पर विकेट लेने में सबसे ज्यादा शुमार हो सकेगी।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मौसम से संबंधित जानकारी.

कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा पर मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल स्वच्छ रहने वाली है, किसी भी प्रकार का कोई दहलंदाजी नहीं होगी और ना ही तो कोई भी खेल के चाहने वाले को किसी भी प्रकार का समस्या होगी। क्योंकि का तापमान लगभग 25°C तक रहने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि समय 9:00 बजे पूर्वाह्न के बाद. शबनम देखने को मिलेगी परंतु बारिश जरा सा भी आने का संभावना नहीं है और मैच पूरी-पूरी सभी खेल के चाहने वाले को देखने को मिलेगी.

Read Also-

DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04- टीम सुझाव।

  • विकेटकीपर – सारा ब्राइस, ऋचा घोष
  • बल्लेबाज – मेग लैनिंग, एलिस पेरी , स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा
  • ऑलराउंडर – एन्नाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, कनिका अहूजा
  • गेंदबाज – शिखा पांडे, रेणुका सिंह ठाकुर।
  • कप्तान-एलिस पेरी
  • उपकप्तान-एलिस कैप्सी
DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04- टीम सुझाव।
DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04- टीम सुझाव।
DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi, WPL Match No 04-
DEL-W Vs BLR-W Dream11 Prediction Hindi

दिल्ली कैपिटल महिला बनाम बेंगलुरु महिला का संभावित प्लेइंग इलेवेंथ.

दिल्ली कैपिटल महिला संभावित प्लेइंग इलेवेंथ– शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव।

बेंगलुरु महिला संभावित प्लेइंग इलेवेंथ: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल वैट एलिसे पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।

DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।

Facebook
Telegram
WhatsApp
LinkedIn

Related Post

Leave a comment

Latest Post