DC-W Vs MI-W Final Match Dream11 Prediction Hindi– फाइनली वूमेन प्रीमियर लीग का अंतिम यानी की फाइनल महा मुकाबला जो होने वाली है दिल्ली महिला बनाम मुंबई इंडियन महिला के बीच आप तमाम खेल के चाहने वाले को पता होना चाहिए यह मुकाबला 15 मार्च 2025 समय 7:30 संध्या के समय से खेली जाएगी मुंबई के होम ग्राउंड पर।
जहां इस बार दिल्ली कैपिटल्स महिला की टीम में प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर आकर अपना फाइनल का शिकंजा कब्जा किया वहीं पर मुंबई इंडियंस की टीम एलिमेंट्री मुकाबले में गुजरात जेंट्स महिला को काफी बुरी तरह से हराकर फाइनल में प्रवेश की आप सभी को बताना चाहूंगा दिल्ली महिला की टीम लगातार तीन बार फाइनल प्रवेश कर चुकी है और वहीं पर मुंबई इंडियन महिला की टीम दो बार फाइनल खेलने वाली है।
DC-W Vs MI-W Final Match Pitch Report Hindi-ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई
ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई के मैदान पर बल्लेबाजों के लिए काफी जबरदस्त साबित होती है क्योंकि यहां के मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनते हुए हम लोग देख पाए और यहां पर अब तक लगातार दो टीमों ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान का औसत स्कोर 180 रन का है और यहां की मैदान में हमने यह भी देखे हैं कि बाद में ओस प्रभाव काफी ज्यादा पड़ती है।
इसके अलावा मुंबई के मैदान पर फाइनल मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी और उसकी जीत का अनुमान लगभग 55% हो जाएगा यहां के मैदान में बल्लेबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाजों को भी काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलती है और तेज गेंदबाज को मूवमेंट मैदान से अत्यधिक मिलती है शुरू-शुरू के ओवर में।
ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई स्टेडियम का मौसम रिपोर्ट जाने!
मुंबई के मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल सुहाना रहने वाली है मैच में किसी भी प्रकार का कोई खलल बाधा नहीं डालने वाली है क्योंकि मुकाबले काफी जबरदस्त होने वाली है और तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है।
DC-W Vs MI-W Final Match Dream11 Prediction Hindi – टीम सुझाव देखें
- विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया
- बल्लेबाज: मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स,
- हरफनमौला खिलाड़ी: हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, मारिज़ैन कप्प, अमेलिया केर
- गेंदबाज: राधा यादव, सैका इशाक, तितास साधु
विकल्प 1: हेले मैथ्यूज़ (कप्तान), अमेलिया केर (उपकप्तान)
विकल्प 2: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मारिज़ैन कप्प (उप-कप्तान)


मुंबई इंडियन महिला बनाम दिल्ली कैपिटल महिला फाइनल मुकाबले का संभावित प्लेइंग इलेवंथ
मुंबई इंडियंस महिला संभावित प्लेइंग 11
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, कमालिनी गुनालन, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, जे कलिता
दिल्ली कैपिटल्स महिला संभावित प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोडिग्ज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, तितास साधू.