BPH Vs TRT Pitch Report in Hindi : तो आज द मींस लीग का 27 th मुकाबला होने वाली है 11:00 बजे पूर्वाह्न को भारत का समय एवं कैलेंडर अनुसार, तो आज आप लोग को हम बताएंगे पिच रिपोर्ट के बारे में, जो की काफी भयंकर मुकाबला, हम लोगों को आज देखने को मिलेंगे, काफी रोमांचक मुकाबला होने वाली है और आप लोग दिल थाम कर पोस्ट को अंत तक पढ़े।
लड़कों का यह मैच. आज के मुकाबले के बारे में बात किया जाए तो यह मुकाबला एजबस्टन, बर्मिंघम मैदान पर होने वाली है आप लोग को हम इससे पहले महिलाओं का जो मैच होने वाली है, इसी मैदान पर होने वाली है, उसका जानकारी दिए हैं, तो पूरी जानकारी के लिए मेरे साथ पोस्ट को अंत तक पढ़े
BPH Vs TRT Pitch Report in Hindi : एजबेस्टन बर्मिंघम पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर गेंदबाज तथा बैट्समैन दोनों को काफी अच्छी खासी मदद मिलती है। इसका मुख्य कारण यह है, कि यहां पर, जो मैदान बनाई गई है, काफी संतुलित मैदान बनाई गई है। तो इस प्रकार से यहां पर एवरेज स्कोर के बारे में बात किया जाए बैटिंग करने वाली टीम का तो 145 रन का है.
और साथ ही साथ इस मैदान पर जो तेज गेंदबाज बोलिंग करते हैं ना काफी उछाल बड़ी गन आती है काफी स्विंग देखने को मिलता है यह शुरू-शुरू में होता है फिर बल्लेबाज के नज़ारे जैसे ही जम जाती है मैदान पर फिर तो भाई चौक चाको की बरसात. हो जाती है. इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद। मैदान का कंडीशन देखा हुआ डिसीजन लिया जाता है।
कुल मैच खोली गई है अब तक। | 27 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 18 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 9 |
BPH vs TRT Weather Report
देखिए बताना चाहूंगा तापमान लगभग अभी 25° सेल्सियस तक है और काफी ज्यादा धूप खिली हुई है इसे आज तो बारिश होने का संभावना नहीं है परंतु काफी ज्यादा गर्मी के कारण बॉलर. आज काफी ज्यादा पीट सकते हैं, क्योंकि यहां पर जो मैदान है ना बिल्कुल धूप खिली हुई रहेगी, मौसम भी काफी अच्छी सुहानी रहेगी, यह मौसम विभाग का कहना है।
और वहीं पर आद्रता के बारे में बात किया जाए, तो लगभग 70% से कम। आद्रता होगी और मैच के दौरान तो भाई बहुत ही गिरावट हो जाएगी आद्रता में तो इसलिए आप लोग फाइनल टीम प्राप्त करना चाह रहे हैं सोशल ग्रुप को ज्वाइन कर लें वहां आप लोग को मौसम से भी संबंधित अपडेट मिल जाएगा.
BPH vs TRT प्लेइंग 11 आज के मुकाबले का।
BPH प्लेइंग 11 : बेन डकेट, मोईन अली (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, डैन मौस्ले, जैकब बथेले, बेनी होवेल, सीन एबॉट, एडम मिल्ने, टिम साउदी, क्रिस वुड
TRT प्लेइंग 11 : टॉम बैंटन (विकेटकीपर), एडम लिथ, एलेक्स हेल्स, जो रूट, रोवमैन पॉवेल, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), इमाद वसीम, राशिद खान, ल्यूक वुड, सैम कुक, जॉन टर्नर
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन किजिए |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन किजिए |