BLR-W Vs GJ-W Dream11 Prediction Hindi- बेंगलुरु महिला बनाम गुजरात महिला के बीच वूमेन प्रीमियर लीग मैच नंबर 12 का मुकाबला आज बेंगलुरु की धरती पर लाजवाब मैच देखने को मिलेगी। जी हां, यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु पर होने वाली है। बेंगलुरु का होम ग्राउंड है और बेंगलुरु के खिलाड़ियों के लिए आज सोने पर सुहागा है।
बेंगलुरु महिला की टीम चार मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं दो मुकाबले हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर बरकरार है इसके अलावा गुजरात महिला की टीम के बारे में बात किया जाए तो मेरे दोस्तों. चार मुकाबले में एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं तीन मुकाबले लगातार हर प्वाइंट्स टेबल पर सबसे अंतिम यानी की पांच में स्थान पर है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु पिच रिपोर्ट हिंदी. मैच नंबर 12 मुकाबला का.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की मैदान बल्लेबाज के लिए जन्नत मानी जाती है हालांकि यहां की मैदान पर शुरू-शुरू में बल्लेबाजों के लिए परीक्षा है उसके बाद जैसे-जैसे मैच समय व्यतीत होगी बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी यहां की मैदान का औसत स्कोर 141 रन का है और यहां पर टीम सबसे ज्यादा पहले टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करके सफल हुई है.
यहां की मैदान का सर्वाधिक रन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 212 रन 6 विकेट गंवाकर बनाई गई है और आज के मुकाबले में यह रिकॉर्ड हंड्रेड परसेंट टूटने वाली है बेंगलुरु महिला की टीम द्वारा अगर पहले बल्लेबाजी कर तो नीचे आप लोग को हम T20 स्टेटस दिखा दिए हैं आप लोग देख लीजिए इस प्रकार से
STATS – T20
Total matches | 18 |
Matches won batting first | 7 |
Matches won bowling first | 9 |
Average 1st Inns scores | 141 |
Average 2nd Inns scores | 136 |
Highest total recorded | 212/6 (20 Ov) by AFG vs IND |
Lowest total recorded | 99/10 (19.3 Ov) by RSAW vs NZ |
BLR-W Vs GJ-W Dream11 Prediction Hindi – WPL मैच नंबर 12, मुकाबले में ऐसे बने करोड़पति।
- विकेटकीपर – ऋचा घोष, बेथ मूनी
- बल्लेबाज – स्मृति मंधाना, डेनियल वैट
- ऑलराउंडर – एलिस पेरी , डिएंड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहैम, एश गार्डनर
- गेंदबाज – किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर, काशवी गौतम।
- कप्तान के लिए अच्छा विकल्प-एलिस पेरी
- इसे बनाएं उप कप्तान-एश गार्डनर


बेंगलुरु महिला बनाम गुजरात महिला का संभावित प्लेइंग 11 देख नीचे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वूमेन संभावित प्लेइंग 11 टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वैट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर।
गुजरात वॉरियर्स वूमेन संभावित प्लेइंग 11 टीम बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।