Australia Vs India 2nd Test Pitch Report Hindi-जैसा कि हम सभी खेल प्रेमियों को पता होगा ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर परंतु एक मुश्किल वाली बात यह है सभी खेल प्रेमियों के लिए की पहले ही दिन यानी की 6 दिसंबर से जो मैच होने वाली है इसमें आंधी तूफान आने का संभावना जताई गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में अभी बहुत ही ज्यादा बरसात का मौसम है जिसके चलते मैच में खलल पढ़ सकती है खासकर पहले दिन।
आप सभी खेल प्रेमियों को यह भी सूचना देना चाहूंगा देखिए सबसे पहली बात यह जो दूसरा टेस्ट मुकाबला खेली जाएगी पिंक बॉल से खेली जाएगी और वहीं पर डे नाइट मुकाबला का यह आयोजन होने वाली है 2022 के बाद पहली बार भारतीय टीम देना है टेस्ट मुकाबला खेलेंगे के लिए उतरेंगे 6 दिसंबर को।
Adelaide Oval Pitch Report Hindi – AUS Vs IND 2nd Test Match
सबसे पहले मैं आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम पर सबसे जो बार रन बनाई गई है टेस्ट मुकाबले में 674 रन बनाई गई है यह मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई थी उसे मुकाबले के दौरान बनी गई थी और वहीं पर सबसे छोटा जो रन बनाई गई है 36 रन टेस्ट मुकाबले में वह भी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही जो मुकाबला खेली गई थी उसमें ही बनाई गई थी। दोस्तों इसके अलावा सबसे ज्यादा जो रन इस मैदान पर बनाया है वह रिकी पोंटिंग बनाया है तो यहां पर बॉलर्स को काफी ज्यादा अच्छी खासी मदद मिलती है।
दोस्तों वैसे तो टॉर्च का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है हालांकि मौसम पहला दिन खराब होने के चलते तास का प्रभाव पड़ सकता है जो भी टीम टॉस जीतेंगे वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं क्योंकि पहला दिन बारिश आने का संभावना बताई गई है खेल एक्सपर्ट द्वारा हालांकि दूसरे दिन फिर मौसम बहुत ही साफ एवं सही देखने को मिलेंगे।
कुल मैच | 85 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते | 41 |
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते | 24 |
प्रथम पारी का औसत स्कोर | 379 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 346 |
तीसरी पारी का औसत स्कोर | 268 |
चौथी पारी का औसत स्कोर | 208 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 674/10 (151.3 Ov) by AUS vs IND |