Allan Border Field Brisbane Pitch Report Hindi : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा बिग बैश लीग महिलाओं का मुकाबला चल रही है और आज का मुकाबला इसी मैदान एलन बॉर्डर ब्रिसबेन स्टेडियम पर होने वाली है तो इस मैदान का हम आप लोगों को रिपोर्ट बता दे रहे हैं और साथ ही साथ यहां का T20 रिकॉर्ड क्या है वह भी आप लोग को बताएंगे।
यही नहीं बल्कि आप लोग को हम इस मैदान का यह भी बताएंगे कि यहां पर अब तक सबसे ज्यादा रन कितना बन गया है T20 मुकाबले में और सबसे कम रन कितना बनाई गई है सभी जानकारी बताएंगे जिससे आप लोग कोई बेहतरीन सा टीम बनाने में मदद मिलेगी और आप लोग आज करोड़पति या लखपति बनता है उसी के बारे में हम आपको बताएंगे।
Allan Border Field Brisbane Pitch Report Hindi
ब्रिसबेन की पिच छोटी होने के कारण यहां पर रन काफी ज्यादा बनती हुई हम लोग देख पाएंगे जैसा कि हम आप लोग को पिछला पोस्ट में बताए थे कि यहां का जो आउटफिल है बहुत ही मस्त है जबरदस्त है थोड़ा सा शार्ट करने पर सीधा बोल चौके छक्के चले जाते हैं क्योंकि बोल सीधा पेट पर आने का ज्यादा ही चांस रहता है खासकर ब्रिसबेन का इस मैदान पर।

मैदान छोटी होने के कारण ब्रिसबेन का पिच में लगभग ऑस्टिन स्कोर 160 170 रन का रहता है 20-20 ओवर का मुकाबले में और वहीं पर 50-50 ओवर का मुकाबले में 250 300 रन तक आसानी के साथ बन जाते हैं तो आप लोग को हम बता दे रहे हैं पिक छोटी है इसलिए आप लोग सबसे ज्यादा बैट्समैन को अपने टीम पर सम्मिलित करेंगे आज का मुकाबले में।
Allan Border Field Brisbane Pitch t20 Stats
तो नीचे आप लोग देख लीजिए 2020 मुकाबले में अब तक यहां पर कितना रन बनाई गई है कितना कम रन बनाई गई है सभी जानकारी देखें नीचे।
- कुल मैच खेली गई है – 9
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए- 4
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए – 4
- पहली पारी का औसत स्कोर – 131
- दूसरी पारी का औसत स्कोर – 120
- सर्वोच्च टीम स्कोर – 190/9 (20 ओवर)
- न्यूनतम टीम स्कोर – 92/10 (18ओवर)
- सबसे सफल चेज – 149/4 (18.5ओवर)
- सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया – 115/10 (19 ओवर)
इम्पोर्टेंट लिंक्स
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन करें |